कानपुर

Monsoon Forecast: बारिश का डबल अलर्ट, यूपी के 18 जिलों में अतिभारी बारिश और 28 जिलों में गरज के साथ बरसेंगे बादल, जानें अपने जिले का हाल

Monsoon Forecast: उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में डबल बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 18 जिलों में अतिभारी बारिश तो 28 जिलों में गरज के साथ बरसात होने की संभावना जताई गई है।

less than 1 minute read
Jul 03, 2023

Monsoon Forecast: उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में डबल बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 18 जिलों में अतिभारी बारिश तो 28 जिलों में गरज के साथ बरसात होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 1971-2020 के आंकड़ों के आधार पर जुलाई के दौरान देश भर में बारिश की लंबी अवधि का औसत (एलपीए) लगभग 280.4 मिमी है। IMD का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से छह दिन पहले 2 जुलाई को पूरे देश में पहुंच गया, क्योंकि यह राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के शेष हिस्सों में आगे बढ़ा।

इससे पहले 30 जून को, आईएमडी ने कहा था कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों को छोड़कर, पूरे देश में जुलाई में मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है। 3 जुलाई को जारी किए ताजा अपडेट में IMD की ओर से फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया, देवरिया में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में गरज के साथ बरसेंगे बादल
मैनपुरी, शाहजहांपुर, बहराइच, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, जौनपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, कौशांबी, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्घार्थनगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Published on:
03 Jul 2023 08:30 am
Also Read
View All

अगली खबर