30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेई को तीन हजार रुपए चढ़ावा देने पर मिलता है बिजली कनेक्शन

उजाले के लिए अंधेरगर्दी- कानपुर में केस्को की 20 डिवीजनों में अटके 5500 नए कनेक्शन

2 min read
Google source verification
KESCO, UPPCL

कानपुर. चुटकी में कनेक्शन... यह दावा है यूपी पॉवर कार्पोरेशन का। झटपट बिजली कनेक्शन देने के लिए एप भी लॉंच किया गया है। सरकार ने कनेक्शन बांटने के लिए कैंप भी लगाने को कहा है। इसके उलट कानपुर शहर में उजाले के लिए अंधेरगर्दी जारी है। उपभोक्ताओं का कहना है कि यहां बगैर रिश्वत कनेक्शन नहीं मिलता है। चढ़ावा नहीं चढ़ाने पर इतने नियम-कायदे बता दिए जाते हैं कि दफ्तरों की परिक्रमा में चप्पल घिस जाती है। केस्कों में नए कनेक्शन के लंबित मामलों की संख्या भी उपभोक्ताओं के आरोपों की पुष्टि करती है। यहां कुल 20 डिवीजन में साढ़े पांच हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शन लंबित हैं।


जेई को चाहिए तीन हजार, वही करता है बंटवारा

कानपुर में कनेक्शन के लंबित मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा घरेलू कनेक्शन बकाया हैं। किदवई नगर, नौबस्ता और देहली सुजानपुर डिवीजन में सर्वाधिक नए बिजली कनेक्शन अटके हैं। इस कारण लोग खासे परेशान हैं। देहली सुजानपुर डिवीजन के एक उपभोक्ता ने बताया कि तीन महीने की परिक्रमा के बाद कनेक्शन मिल पाया है। तीन हजार रुपए की रिश्वत देने से इंकार करने पर स्वर्णजयंती विहार सबस्टेशन के जेई ने इतने नियम-कायदे बता दिए कि परेशान हो गया। अंत में कुछ कागज बटोरे, और दो हजार रुपए चढ़ावा दिया। इसके एक सप्ताह बाद ही कनेक्शन मिल गया।


20 डिवीजन में अटके हैं 5500 आवेदन

नया बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द देने के सरकारी ऐलान को केस्को ही पलीता लगा रहा है। शहर की कुल 20 डिवीजनों में नए मीटर कनेक्शन के 5500 आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। केस्को के अफसर ही उपभोक्ताओं को कमियों की लिस्ट थमाकर चप्पलें घिसने को मजबूर कर रहे हैं। महीनों से उपभोक्ता सबस्टेशनों की परिक्रमा काट रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें नया कनेक्शन नहीं मिला है। कुछ दिनों पूर्व राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह और यूपीपीसीएल चेयरमैन आलोक कुमार के सामने केस्को अफसरों के साथ बैठक में कनेक्शन देने में परेशान करने का मुद्दा उठा था। उस दौरान केस्को अफसरों ने सफाई देते हुए कहा था कि एक महीने में घरेलू कनेक्शन मिल जाता है।


रिश्वत मांगने पर इन नंबरों पर करें शिकायत

इस मामले में डायरेक्टर तकनीकी राधेशय़ाम यादव ने बताया कि सात दिन में नया कनेक्शन किसी भी हालत में देना होगा। अगर जानबूझकर बिजली कनेक्शन रोका गया तो सीधे कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि नया कनेक्शन लेने पर अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी पैसा मांगता है तो सीधे आला अफसरों से शिकायत करें। शहरवासी केस्को एमडी से 9839106033, डायरेक्टर तकनीकी राधेशय़ाम यादव से 9839207110, मुख्य अभियंता संतोष कुमार तिवारी से 9839104999 और अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पीके सिंह से 9838650749 मोबाइल नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। अगर केस्को भी न सुने तो शिकायत जिलाधिकारी से 9454417554 से करें।


चेयरमैन ने खुद पकड़ा कनेक्शन का खेल


यूपीपीसीएल चेयरमैन ने एक पखवाड़े पूर्व शहर आकर नया कनेक्शन देने के नाम पर चल रहे खेल को पकड़ा था। चेयरमैन आलोक कुमार ने नौबस्ता डिवीजन में पांच किलोवॉट से ऊपर के 50 से ज्यादा कनेक्शन लंबित पाए थे। उन्होंने स्थिति सुधारने के लिए 15 दिन का समय दिया था। इसके बावजूद बिजली का कनेक्शन देने में लगातार मनमानी की जा रही है। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बीते दिनों समीक्षा बैठक में नया कनेक्शन देने और लोड बढ़ाने पर पैसा न मांगने की हिदायत देते हुए स्पष्ट कहा था कि नए बिजली के कनेक्शन जल्द से जल्द दिए जाएं। अगर पैसा मांगा गया तो सीधे कार्रवाई होगी। यूपीपीसीएल चेयरमैन के मुताबिक कनेक्शन व लोड बढऩे की शिकायत ऊपर तक है।


यहां इतने कनेक्शन आवेदन लंबित हैं

किदवई नगर 1159

नौबस्ता 958

देहली सुजानपुर 483

आलूमंडी 427

बिजलीघर 325

Story Loader