22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में आसी पाठक शहर की टॉपर, सृष्टि चौहान दूसरा स्थान पर

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट आने के बाद शहर आसी पाठक सृष्टि चौहान आदित्य अवस्थी के घर में जश्न का माहौल है। जिन्होंने शहर में टॉप टीम रैंकिंग प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त अन्य कई छात्र छात्राओं ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। लोग एक दूसरे का मुंह मीठा करा रहे हैं। अब टॉप रैंकिंग वाले छात्र-छात्राएं एम्स जैसे कॉलेज में एडमिशन लेने को अपनी पहली पसंद बता रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में आसी पाठक शहर की टॉपर, सृष्टि चौहान दूसरा स्थान पर

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में आसी पाठक शहर की टॉपर, सृष्टि चौहान दूसरा स्थान पर

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट के रिजल्ट में अशी पाठक ने 109वीं रैंक हासिल कर कानपुर टॉपर बनी है। जबकि दूसरा स्थान सृष्टि चौहान ने प्राप्त किया है। जिसने 154वीं रैंकिंग हासिल की है। नेट के रिजल्ट में शहर के 20 छात्रों ने उच्च रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। नीट की परीक्षा में सफल छात्र अब अच्छे मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने का प्रयास करेंगे। जिसमें अधिकांश सफल छात्रों की पसंद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली है।

20 सफल विद्यार्थियों में आदित्य अवस्थी पुत्र डॉ अनूप अवस्थी ने 163 वी रैंक हासिल की है। जिसने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आदित्य अवस्थी की मां रोहिणी अवस्थी भी डॉक्टर हैं। इसके साथ ही रिशा सिंह पुत्री अरुण कुमार सिंह ने 279वीं रैंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है। अरुण कुमार सिंह डीएमएसआरडीई में वैज्ञानिक है। जबकि पांचवां स्थान 528वीं रैंक के साथ पुष्पेंद्र दुबे ने हासिल किया है।

शहर में टॉप करने वाली आशी पाठक निवासी अवंतीपुरम कल्याणपुर के पिता अमित कुमार पाठक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कलर पद कार्यरत हैं जिसने अपने पहले ही प्रयास में 109वीं रैंक हासिल की है। जबकि दूसरे स्थान पर आने वाली सृष्टि चौहान के पिता संजय कुमार चौहान ओएफसी में जूनियर वर्ग मैनेजर हैं। नीट के रिजल्ट में सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं के घरों में खुशी का माहौल है एक दूसरे का लोग मुंह मीठा करा रहे हैं इस संबंध में बातचीत करने पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनकी पहली पसंद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में प्रवेश लेने का है यह संस्थान ऋषिकेश भोपाल दिल्ली में हैं। इसके अतिरिक्त मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज या फिर बीएचयू भी छात्र-छात्राओं की पसंद है।