30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी के राज में सेनेटाइजेशन के नाम पर भ्रष्टाचार के साथ भेदभाव का आरोप

बिल्हौर नगर पालिक के सभासदों के अलावा विरोधी दलों के नेताओं ने अधिकारियों पर लगाए आरोप, कोरोना वायरस के खात्में की दवा का नहीं हुई छिड़काव।

3 min read
Google source verification
योगी के राज में सेनेटाइजेशन के नाम पर भ्रष्टाचार के साथ भेदभाव का आरोप

योगी के राज में सेनेटाइजेशन के नाम पर भ्रष्टाचार के साथ भेदभाव का आरोप

कानपुर। बिल्हौर नगर पालिका के अधिकारियों पर स्थानीय सभासद, राजनीतिक दलों के नेता व अन्य लोगों ने भ्रष्टाचार के साथ ही भेदभाव का आरोप लगाया। आरोप है कि अधिकारियों ने भाजपा नेताओं के मोहल्लों में सेनेटाइजेशन का कार्य कर इतिश्री कर ली है। जबकि अन्य वार्डो में कोरोना वायरस के खौफ में लोग जीने को मजबूर हैं। प्रकरण की शिकायत एसडीएम से लेकर जिलाधिकारी से की पर न तो जांच हुई और न ही कार्रवाई। जिसके चलते लोगों में गुस्सा है और जल्द ही पूरे मामले की जानकारी प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र के जरिए देंगे।

सीएम से करेगे शिकायत
देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। लेकिन बिल्हौर नगर पालिका के अधिकारियों की सुस्ती महामारी पर भारी पड़ रही है। कस्बे में सेनेटाइज करने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। स्थानीय लोगों के अलावा सभासदों के साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने नगर पालिका के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलााउपाध्यक्ष अंशुमान सिंह ने बताया कि नगर पालिक के अधिकारियों ने भाजपा के नेताओं के कहने पर कुछ वार्डो में सेनेटाइजेशन का कार्य किया। जबकि ऐसे कई वार्ड हैं जहां पर सेनेटाइज करने की जरूरत है। ऐसा अब तक नहीं हुआ है। इसको लेकर अलाधिकारियों से आग्रह भी किया गया है। पर सुनवाई नहीं हुई। जल्द ही हमलोग सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सेनेटाइजेशन के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की शिकायत कर अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

बजाए सड़कों से सेनेटाइजेशन
वार्ड संख्या 10 भगतसिंह नगर के निवासी हाजी फरहत उल्ला ने बताया कि पालिका कर्मियों ने गली-मोहल्लों के बजाए सड़कों पर सेनेेटाइज का कार्य किया। मोहल्लों के अंदर मशीन नहीं आई। जिसके कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग काफी डरे हुए हैं। हाजी फरहत उल्ला का आरोप है कि पालिका के कर्मचारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के घर व उनके संमर्थकों के घरों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया है। जब हमलोगों ने अपने घरो ंपर मशीन लाए जाने की मांग की तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया।

दो ही घरों में सेनेटाइजेशन
स्थानीय निवासी रश्मि ने बताया कि कुछ दिन पहले नगर पालिका के कर्मचारी सेनेटाइजेशन के लिए हमारे वार्ड में आए। उन्होंने दो घरों पर ही सेनेटाइजेशन का कार्य किया। ज बवह जाने लगे तो हमनें उनसे अन्य घरों को सेनेटाइज करने की मांग की। कर्मचारियों ने हमें बताया कि पालिका के अधिकारियों ने सिर्फ दो ही घरों में दवा के छिड़काव का आदेश दिया है। यदि अधिकारी कहेंगे तो हम अन्य घरों पर भी सेनेटाइलजेशन का कार्य करेंगे।

पार्टी की टंकी में सिर्फ सेनेटाइज
वार्ड संख्या दो महात्मा गांधी नगर सभासद शानू अंसारी ने बताया कि हमारे वार्ड में सिर्फ एक पानी का टंकी में सेनेटाइजेशन का कार्य हुआ है। गलियों के अंदर कर्मचारी नहीं आए। हमने एसडीएम को पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया पर जमीन पर कोरोना के मारने वाली दवा का छिड़काव नहीं हुआ। सभासद का आरोप है कि बिल्हौर के अधिकारी सिर्फ भाजपा नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं और उन्हीं के मोहल्लों में कोरोना के खात्में की दवा का छिड़काव कर रहे हैं।

खुद लगा रहे झाड़ू
वार्ड संख्या तीन गया प्रसाद नगर के सभासद मनोज कुमार ने बताया कि वार्ड के कुछ ही स्थानो को सेनेटाइज किया गया है। बांकि का इलाके में कर्मचारी नहीं आए। इतना ही नहीं हमारे मोहल्लों में साफ-सफाई का काम भी ठप है। खुद हमें ही गलियों में झाड़ू लगानी पड़ रही है। सभासद का आरोप है कि नगर पालिका के अधिकारी कोरोना महामारी में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। सेनेटाइज की दवा को बेचा जा रहा है। सरकार से मांग है कि इसकी जाचं कराए।

--तो होगी कार्रवाई
अल्पसंख्यक आयोग के जिलाध्यक्ष डाॅक्टर एस रहमान ने बताया लोगों ने सेनेटाइजेशन को लेकर शिकायत की है। मामला संज्ञान में आया है ये भाजपा सरकार है इसमें किसी भी प्रकार की घोटालेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया है। बावजूद यदि जांच नहीं हुई तो प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत करूंगा।

सरकार को दूंगा जवाब
नगर पालिका परिषद बिल्हौर के अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिवेदी से जब पूरे मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी मैं कोई जानकारी देने की स्थिति में नही हूं। मीडिया मेरा कोई अधिकारी नही है। सरकार व प्रशासन यदि मुझसे सेनेटाइजेशन पर जानकारी मांगेगा तो उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा।