19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर रेप-मर्डर कांड की जांच अब करेंगे एडीसीपी, लापरवाही पर बदले गए जांच कमिश्नर

Now ADCP will investigate Kanpur rape-murder case, commissioner changed on negligence- कल्याणपुर के गुलमोहर रेजीडेंसी अपार्टमेंट में युवती से रेप के बाद उसे 10वीं मंजिल से फेंकने के मामले में जांच कमिश्नर बदल दिया गया है। अब मामले की जांच एडीसीपी पश्चिम को दी गई है।

2 min read
Google source verification
Now ADCP will investigate Kanpur rape-murder case, commissioner changed on negligence

Now ADCP will investigate Kanpur rape-murder case, commissioner changed on negligence

कानपुर. Now ADCP will investigate Kanpur rape-murder case, commissioner changed on negligence. कल्याणपुर के गुलमोहर रेजीडेंसी अपार्टमेंट में युवती से रेप के बाद उसे 10वीं मंजिल से फेंकने के मामले में जांच कमिश्नर बदल दिया गया है। अब मामले की जांच एडीसीपी पश्चिम को दी गई है। कल्याणपुर थाना प्रभारी वीर सिंह से जांच हटाकर अब एडीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव को दी गई है। जांच में सहयोग करने के लिए दो दरोगा भी दिए गए हैं। इंस्पेक्टर से हटाकर एडीसीपी को जांच देने के पीछे मकसद है कि बेहतर जांच होने के साथ ही साक्ष्य संकलन करके आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में कड़ी से कड़ी सजा दिलाना है।

वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के मुताबिक उनके साथ जांच में सहयोग करने के लिए नवाबगंज थाने के दरोगा पंकज कुमार और बिठूर थाने में तैनात दरोगा सन्नो वर्मा को जांच में सहयोग के लिए लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि विवेचना बदलने का उद्देश्य जांच में गुणवत्ता लाना है और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाना है। बता दें कि मामले की जांच कर रहे कल्याणपुर थाना प्रभारी पर आरोपी की गिरफ्तारी का स्थान बदलने, आरोपी के माता-पिता को संरक्षण देने के बाद भी अपराधी को संरक्षण देने में कार्रवाई नहीं करने के साथ ही तमाम बिंदुओं पर सवाल उठे थे और पुलिस की जमकर फजीहत हो रही थी। इसे देखते हुए सीएम ने पुलिस कमिश्नर को तलब करके पूरे मामले की रिपोर्ट ली और बेहतर ढंग से जांच करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में गन्ने समर्थन मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल किया

ये भी पढ़ें: कानपुर में प्रदेश के पहले रामायण थीम पार्क की शुरुआत, सक्रीन पर दिखेगा श्रीराम का पूरा जीवन