
UP Panchayat Election Voting: प्रत्याशी समर्थकों ने बिधनू में पीठासीन अधिकारी व कर्मियों को पीटा, मतपेटी में डाल दिया पानी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. यूपी के कानपुर के बिधनू (Bidhnu Matdan) ब्लॉक के पिपरगवां गांव में सुबह से मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ। वहीं दोपहर के समय दो प्रत्याशियों के समर्थकों ने बूथ नंबर 186 पर पीठासीन अधिकारी (Pithasin Adhikari) पर आरोप लगा पीठासीन सहित कर्मचारियों को पीटा और मतपेटी (Voting Vivad) में पानी डाल दिया। इससे वहां हड़कंप मच गया। करीब 12 बजे मतदान रुक गया। वहीं पुलिस में दो समर्थकों को हिरासत में लिया। इसके बाद 1 बजे पीठासीन अधिकारी ने दोबारा मतदान शुरू करने की घोषणा की। इस समय तक 227 वोट पड़ चुके थे।
दरअसल पिपरगवां स्थित माध्यमिक विद्यालय में दोपहर के समय शशि और ऊषा के समर्थक विनोद कुमार शुक्ला और संतोष सिंह भदोरिया ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ बूथ नंबर 186 में पहुंचकर पीठासीन अधिकारी इमरान आलम अंसारी पर मतदाताओं को कार चुनाव चिन्ह पर मुहर लगे मतपत्र देने आरोप लगाया। जब पीठासीन अधिकारी ने बताया कि मतपत्र पर पेन की इंक लगी है। तो पीठासीन अधिकारी इमरान आलम अंसारी की बात अनसुनी कर समर्थकों ने पीठासीन सहित मतदान कर्मियों मुरारी सिंह, रामनयन कश्यप व देवेंद्र सिंह भदोरिया को जमकर पीटा। इसके बाद बोतल का पानी मतपेटी में डाल दिया।
वहीं निवर्तमान ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने बताया कि गलत तरीके से आपत्ति की जा रही थी। उन्होंने मतदान दोबारा कराने की मांग की। दूसरी ओर पीठासीन अधिकारी ने बताया कि एक साथ भीड़ बूथ में घुस आई। जब उन्होंने समझने का प्रयास किया तो मारपीट शुरू कर दी और मतपेटी में पानी डाल दिया। वहीं जब पास के बूथ के कर्मियों ने कमरा बंद कर लिया तो उक्त लोगों ने उनके दरवाजे भी तोड़ने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सिपाहियों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी तब पुलिस बल आया। हंगामा कर रहे लोगों ने मतदाताओं को भी भगा दिया।
Published on:
15 Apr 2021 08:33 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
