प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान, 8 दमकल गाड़ियों ने आठ घंटे में पाया काबू
कानपुरPublished: Jun 04, 2021 08:44:44 pm
-रायपुर प्लास्टिक फैक्ट्री ने लगी भीषण आग,
-दो प्लांट पूरी तरह नष्ट, दीवारें व बीमें फटकर गिरी,
-दमकल की आठ गाड़ियां ने 8 घंटे में पाया काबू, करोड़ों नुकसान का आंकलन,


प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान, 8 दमकल गाड़ियों ने आठ घंटे में पाया काबू
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. जिले के रायपुर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री (Plastic Factory Cought Fire) में गुरुवार देर रात शार्ट सर्किट (Fire From Short Circuit) से आग लग गई। कुछ ही देर में आग इतनी भीषण हो गई कि दो प्लांट को पूरी तरह चपेट में ले लिया। वहीं फैक्ट्री में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग ने और भीषण रूप ले लिया। आग की घटना की जानकारी पर अग्निशमन की आठ गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। इसमें छै गाड़ी जिले से और दो गाड़ियां कानपुर नगर से पहुंची। करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पा सके। लेकिन तब तक फैक्ट्री में लगे दो प्लांट पूरी तरह नष्ट हो गए।