मोदी के भाई ने कहा दो दिन के दौरे से जो-जो मेरे सामने राशनिगं कोटेदारों के मामले आए उससे तो मैं हैरतअंगेज रह गया। इसके साथ ही प्रदेश के 75 हजार कोटेदारों से आवाहन किया आप सब लोग एक साथ जुटकर सत्ता को बेदखल करने का काम करेंगे। कहा, यूपी के सभी जिलों में खाद्य आपूर्ति व्यवस्था सरकारी और नेताओं के चलते पटरी से उतर चुकी है। कोटेदारों से मोटी रकम मांगी जा रही, नहीं देने पर निलंबन के साथ जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। इस अवसर पर पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, पूर्व विधायक प्रतिभा शुक्ला, वीरेन्द्र तिवारी सहित दर्जनों कोटेदार मौजूद रहें।