9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाना से हाथ मिला बोले राष्ट्रपति, कानपुर की सेहत कैसी है मंत्री जी !

दो दिवसीय दौरे के लिए कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोंवद, यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने किया स्वागत, मैथानी समेत कई अन्य नेता रहे मौजूद

3 min read
Google source verification
president ramnath kovind with his wife and son in kanpur

महाना से हाथ मिला बोले राष्ट्रपति, कानपुर की सेहत कैसी है मंत्री जी !

कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता और पुत्र प्रशान्त के साथ गुरूवार की सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर कानपुर पहुंचे। सीएम योगी की प्रतिनिधित्व के तौर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने अपने पुराने साथी महाना का हाथ पकड़ कर कहा कि मंत्री जी हमारे कानपुर के सेहत अब कैसी है। जिस पर मंत्री ने जवाब दिया कि पहले से बेहतर। तभी नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी भी उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया। राष्ट्रपति ने उनसे भी हाल-चाल लिया और फिर आईआईटी के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति आईआईटी के 51वें दीक्षान्त समारोह में शामिल हुए और स्टूडेंट्स को मेडल से नवाजा।
9ः29मिनट में उतरा हेलीकॉप्टर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हेलीकॉप्टर कैंट स्थित आर्मी हेडक्वाटर पर सुबह के 9ः29 मिनट पर लैंड किया। वहां पर उनकी आगवानी के लिए पहले से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री व सीएम के प्रतिनिधित्व के रूप में सतीश महाना, मंत्री सत्यदेव पचौरी, कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी, बिठूर से भाजपा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा, विधायक भगवती सागर, एमएलसी अुरूण पाठक, साउथ की अध्यक्ष अनीता गुप्ता के अलावा आईजी, एडीजी, डीएम, एसएसपी, सेना के अफसर मौजूद थे। राज्यपाल रामनाईक ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मंत्री महाना ने राष्ट्रपति का हाथ मिलाकर स्वागत किया तो अपने चिर चरचित अंदाम में कनपुरिया लिवाज में कहा कि मंत्री जी हमारे शहर का आवोहवा में बदलाव आया है, पर महाना ने कहा पहले से कानपुर बेतहर और विकास की ओर बड़ चला है।
बेटे के साथ पहली बार आए कानपुर
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अपनी पत्नी सविता और बेटे प्रशान्त (42) भी कानपुर आए हैं। प्रशांत हैदराबाद की एक निर्माण कंपनी में निदेशक हैं। उनका जन्म कानपुर देहात में हुआ। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई कानपुर नगर में की। रामनाथ कोविंद ने मकराववर्टगंज लाल इमली क्वार्टर में अपनी बहन गोमती देवी के जिस मकान में रहकर बीएनएसडी इंटर कॉलेज में पढ़ाई की, वहां से प्रशांत की भी काफी गहरी यादें जुड़ी हैं। प्रशांत ने आज शाम को मकरावटगंज में अपनी बुआजी का घर देखने जाएंगे। जब वे बच्चे थे तो उन्होंने इस घर में बहुत वक्त बिताया। प्रशांत की पत्नी गौरी दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल में शिक्षिका हैं। उनके दो बच्चे हैं। जबकि ,प्रशांत की बहन स्वाति एक एयरलाइंस में कार्यरत है। प्रशांत भी एक निजी एयरलाइंस में 18 साल तक काम कर चुके हैं।
बचपन में मां का निधन
कानपुर देहात की डेरापुर तहसील में परौख गांव में रामनाथ कोविंद का जन्म हुआ था। उनका बचपन बहुत ही गरीबी में बीता। घास-फूस की झोपड़ी में उनका परिवार रहता था। कोविंद के साथ कक्षा आठ तक पढ़े जसवंत ने बताया कि जब उनकी उम्र 5-6 वर्ष की थी तो उनके घर में आग लग गई थी जिसमें उनकी मां की मौत हो गई थी। मां का साया छिनने के बाद उनके पिता ने ही उनका लालन-पालन किया। गांव में अभी भी दो कमरे का घर है जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक काम के लिए होता है। वर्ष 1996 से 2008 तक कोविंद के जनसम्पर्क अधिकारी रहे अशोक द्विवेदी ने बताया कि बेहद सामान्य पृष्ठभूमि वाले कोविंद कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर इस बुलंदी तक पहुंचे हैं। कोविंद की पसंद-नापसंद के बारे में उन्होंने बताया कि वह अन्तर्मुखी स्वभाव के हैं और सादा जीवन जीने में विश्वास करते हैं। उन्हें सादा भोजन पसंद है और मिठाई से परहेज करते हैं।
27 घंटे शहर में रहेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति दो दिनों तक कानपुर रहेंगे। दो बड़े आयोजनों में हिस्सा लेने के अलावा वह शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर पुरानी यादें ताजा करेंगे। यही वजह है कि उनसे मिलने वालों की लिस्ट लगातार बढ़ रही है। राष्ट्रपति कानपुर में 27 घंटे रहेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रष्ट्रपति अपने खाली समय में लोगों से कैंट क्षेत्र में स्थित एमईएस गेस्ट हाउस में मिलेंगे। अभी तक जिन प्रमुख लोगों को मिलने की अनुमति मिली है उसमें ब्रह्मकुमारी संगठन की आठ पदाधिकारी शामिल हैं। इसी तरह संघ के बौद्घिक शिक्षा प्रमुख सुधीर, साहित्यकार ओमप्रकाश शुक्ला, बीएनएसडी इंटर कालेज में प्रवक्ता दिवाकर मिश्रा को भी बुधवार की देर शाम अनुमति मिल गई। इसके अलावा भाजपा ने 100 जनप्रतिनिधियों से जुड़ी तीन सूची राष्ट्रपति भवन भेजी गई थी। राष्ट्रपति कार्यालय से 55 लोगों के नाम भाजपा नगर अध्यक्ष के पास आ गए हैं।
राष्ट्रपति को गीता भेंट करेंगे भाजपाई
भाजपा की उत्तर जिला इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि राष्ट्रपति से मिलकर उनका नागरिक अभिनंदन करने के लिए समय मांगा है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। कानुपर भाजपा इकाई की तरफ से देश के राष्ट्रपति को गीता भेंट की जाएगी। वहीं राष्ट्रपति से मिलने वालों कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में बीडी राय का नाम भी शामिल है। कैँट के एमईएस गेस्ट हाउस जाकर राष्ट्रपति से उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जाजमऊ में प्रवेश द्वार और नर्वल में श्यामलाल पार्षद के निवास स्थान को विकास करने संबंधी योजनाओं की ताजा यथा स्थिति की जानकारी देंगे। शाम को नगर अध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता व जनप्रतिनिधियों से राष्ट्रपति मुलाकात करेंगे।