
dayashakar
नसीमुद्दीन और रामअचल को सीएम भेजो जेल
21 जुलाई को बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष रामअचल
राजभर व मेवालाल गौतम ने लखनऊ में विरोध दर्ज करते हुए सभी मर्यादाओं को
पार कर गए। उन्होंने पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की बहन बेटी पर
अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। जिससे आहत होकर कानपुर जिला जेल के बंदियों
ने धरना तक दे डाला। यही नहीं एक कैदी जिसका नाम विकास सचान है उसने तो
अनशन तक कर डाला। विकास ने जेलर के जरिए यूपी के सीएम से मांग की है कि
नसमुद्दीन सिद्दकी और रामअगल राजभर को अरेस्ट कर जेल भेजा जाए। विकास ने
जेलर से कहा कि जबतक दोनों बसपाई अरेस्ट नहीं किए जाते तबतक वह अन्न जल
ग्रहण नहीं करेगा। यही नहीं उसने बकायदा लाॅकअप इंचार्ज के माध्यम से
कोतवाली थाने में प्रार्थना पत्र देकर बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
करने की अपील भी की है। विकास सचान ने अपने पत्र में लिखा है दयाशंकर की
बेटी की उम्र 12 वर्ष है ऐसे में पास्को एक्ट के तहत भी कार्रवाई होना
चाहिए।
पहली बार जेल में दिखी संवेदनाएं
जेलर एस.पी. त्रिपाठी ने बताया कि समाज में तमाम प्रकार की घटनाएं घटित
होती रहती है। जिसका विरोध राजनेताओं व सामाजिक संगठनों द्वारा किया जाना
आम बात हो गई है। लेकिन मैं अपने सर्विस कैरियर में पहली बार ऐसा देख रहा हूं कि बंदियों में बहन बेटियों के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी से इस
कदर आहत हुए हैं। जेलर ने बताया कि विकास के साथ पहले अन्य बंदी भी भूख
हड़ताल पर जाने वाले थे, लेकिन उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया है। लेकिन
विकास दो दिन से अन्न जल ग्रहण नहीं किया।
जेल मंत्रालय तक पहुंचा मामला
जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि बंदियों के विरोध व एक बंदी
द्वारा अनशन किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया गया है। पूरे मामले पर
जेल प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है। इसके साथ पूरे घटनाक्रम को बराबर जेल
मंत्रालय तक पहुंचाया जा रहा है।
Published on:
25 Jul 2016 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
