11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रदेश सरकार की घोषणा, आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश, बैंक, स्कूल, कॉलेज, कार्यालय बंद, देखें आदेश पत्र

Public holiday February 12 प्रदेश सरकार ने 11 फरवरी को शाम 6 बजे आदेश जारी कर बताया कि 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसकी जानकारी सभी जिलाधिकारियों, विभागाध्यक्षों, बैंक महाप्रबंधकों, एलआईसी सहित अन्य सरकारी उपक्रमों को भी दी गई है। देखें प्रदेश सरकार का आदेश पत्र-

2 min read
Google source verification

Public holiday February 12 उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार 12 फरवरी बुधवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अब इसे सार्वजनिक अवकाश में बदल दिया गया है। 17 दिसंबर 2024 को जारी आदेश को संशोधित किया गया है। इसके पहले उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका में 12 फरवरी को परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी घोषित है।

यह भी पढ़ें: “डीएम हो तो कानपुर जैसे वरना…” जो काम 7 सालों में नहीं हुआ वह 10 मिनट में हो गया

उत्तर प्रदेश शासन में के सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ ने आज 11 फरवरी को विज्ञप्ति जारी की है। जिसके माध्यम से उन्होंने बताया है कि बीते 17 दिसंबर 2024 को 2025 में घोषित अवकाशों की सूची जारी की गई थी। जिसमें 12 फरवरी बुधवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि अब 12 फरवरी 2025 को रविदास जयंती के अवसर पर निर्बंधित अवकाश के स्थान पर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

सभी विभागाध्यक्ष, बैंक महाप्रबंधक, एलआईसी को भी दी गई जानकारी

इसकी जानकारी शासन की तरफ से राज्यपाल सहित सभी विभागाध्यक्षों, सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी को दी गई है। इसके साथ ही सचिव भारत सरकार, वित्त मंत्रालय नई दिल्ली प्रबंधक एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति क्षेत्रीय निदेशक उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड, भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम, महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक गोमती नगर, सचिवालय के सभी अनुभाग, सभी विश्वविद्यालय को भी जानकारी दी गई है। यह आदेश 11 फरवरी को शाम 6 जारी किया गया है।