फर्रूखाबाद जिले के चीनीग्राम में विक्टोरिका के समय के चांदी के सिक्के मिले हैं। ये सिक्के चीनीग्राम में एक दुकान की खुदाई के दौरान मिले है। हांलाकि इन सिक्कों में से ज्यादातक सिक्कों को दुकान में काम कर रहे मजदूरों ने लूट लिया है। जिसके बाद से पुलिस इन सिक्कों की रिक्वरी के लिए प्रयास कर ही है। जानकारी के अनुसार दुकान में एटीएम लगाने के लिए चल रही खुदाई के समय मजदूर की नजरकीचड में पड़े एक बर्तन पर पड़ी। बर्तन को देखा गया तो पता चला कि ये बर्तन विक्टोरिया क्यून के दौरान के चांदी के सिक्कों से भरा हुआ है।