24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुदाई के समय मिले विक्टोरिया के समय के चांदी के सिक्के

फर्रूखाबाद जिले के चीनीग्राम में विक्टोरिका के समय के चांदी के सिक्के मिले हैं। ये सिक्के चीनीग्राम में एक दुकान की खुदाई के दौरान मिले है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Jul 26, 2016

कानपुर.
फर्रूखाबाद जिले के चीनीग्राम में विक्टोरिका के समय के चांदी के सिक्के मिले हैं। ये सिक्के चीनीग्राम में एक दुकान की खुदाई के दौरान मिले है। हांलाकि इन सिक्कों में से ज्यादातक सिक्कों को दुकान में काम कर रहे मजदूरों ने लूट लिया है। जिसके बाद से पुलिस इन सिक्कों की रिक्वरी के लिए प्रयास कर ही है। जानकारी के अनुसार दुकान में एटीएम लगाने के लिए चल रही खुदाई के समय मजदूर की नजरकीचड में पड़े एक बर्तन पर पड़ी। बर्तन को देखा गया तो पता चला कि ये बर्तन विक्टोरिया क्यून के दौरान के चांदी के सिक्कों से भरा हुआ है।


पुलिस को मिले केवल 16 सिक्कें

अंदाजा लगाया जा रहा है कि खुदाई के दौरान मिले बर्तन में लगभग सौ सिक्के है लेकिनि पुलिस को उनमें से केवल 16 सिक्कें ही बरामद हुए हैं। ज्यादातर सिक्कों को दुकान में काम करने वाले मजदूरों ने लूट लिया है जिसके बाद दुकान के मालिक ने सबंधित पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच के 16 सिक्कें बरामद किए हैं।

अनुमान है कि ये सिक्के 1862 के समय के हैं इन सिक्कों पर महारानी विक्टोरिया की एक तस्वीर है। पुलिस ने बतायी कि सिक्कों के बारे में राज्य पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है। मौके से मिले 16 सिक्के को पुलिस ने फर्रुखाबाद कोतवाली में सुरक्षित रखा हुआ है।