29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी चाहिए तो सेवायोजन कार्यालय में कराएं पंजीकरण

शासन ने सेवायोजन पंजीकरण को किया अनिवार्य बिना पंजीकरण प्रमाण पत्र के नहीं मिल सकेगी नौकरी

less than 1 minute read
Google source verification
Jobs, registration, employment office

नौकरी चाहिए तो सेवायोजन कार्यालय में कराएं पंजीकरण

कानपुर। नौकरी पाने के लिए सेवायोजन में पंजीकरण कराना अब अनिवार्य कर दिया गया है। नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट पर सेवायोजना में पंजीकरण कराना ही पड़ेगा। बिना पंजीकरण के नौकरी नहीं मिलेगी। शासन ने इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन
पंजीकरण के लिए दो विकल्प दिए हैं। पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। ऑनलाइन पंजीकरण कहीं से भी विभागीय पोर्टल पर जाकर कराया जा सकता है, इसके लिए कार्यालय तक आने की जरूरत नहीं है। जो लोग ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सकते उन्हें ऑफलाइन पंजीकरण के लिए कार्यालय जाना पड़ेगा।

सेवायोजन कार्यालय ने पूरी की तैयारी
नौकरी पाने के लिए सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण को अनिवार्य किए जाने के बाद सेवायोजन कार्यालय ने पंजीकरण की तैयारी पूरी कर ली है। वर्ष २००६ और २०१२ में भी पंजीकरण के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। उस समय बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए सेवायोजन कार्यालय पर लंबी लाइन लगी थी। तब ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था नहीं थी। इस बार कार्यालय पूरी तरह तैयार है।

ऑनलाइन नवीनीकरण की सुविधा
जिन लोगों ने पहले से सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण करा रखा है और पंजीकरण प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त होने वाली है तो वे लोग भी ऑनलाइन नवीनीकरण करा सकते हैं। इसके लिए सेवायोजन कार्यालय के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है। एक बार कराया हुआ पंजीकरण तीन साल के वैद्य होता है। विभाग ने नवीनीकरण के लिए भी ऑनलाइन सुविधा चालू की है।

नौकरी पाने में होगी सहूलियत
सहायक निदेशक सेवायोजन एसपी द्विवेदी का कहना है कि नौकरी पाने के लिए सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जो लोग नौकरी करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण करा लें। इससे नौकरी मिलने में आसानी हो जाएगी।

Story Loader