
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के व्यवसायिक पाठ्यक्रम का रिजल्ट
कानपुर. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए आज रिजल्ट जारी किया जा रहा है। यह परीक्षा 14-15 सितंबर को हुई थी। जिसमें 13 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को काउंसलिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी से संबद्ध स्नातक कॉलेजों में दाखिले के लिए परीक्षा विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। सीएसजेएमयू और उसके संबंध कॉलेजों में बीएससी बायोटेक, एमएससी, मास्टर ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी, एमपीएड, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बीपीएड, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट, एल एल एम, M.Ed डिप्लोमा इन फार्मेसी, बीएएलएलबी, एमबीए, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी सहित अन्य कोर्स के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
इस संबंध में डॉ अनिल कुमार यादव कुलसचिव सीएसजेएमयू ने बताया कि सत्र 2020- 21 के लिए 60 से अधिक व्यवसायिक कोर्स में प्रवेश के लिए आज रिजल्ट जारी किया जा रहा है। कोविड-19 के दौरान आयोजित परीक्षाा मैं प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया था। प्रोटोकॉल के तहत प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। यह व्यवसायिक परीक्षा 16 व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए कराया गया था। प्रवेश परीक्षा में बीएससी बायोटेक, एमएससी, मास्टर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, एमपीएड, बैचलर इन फिजियोथेरेपी, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बीपीएड, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट, एल एल एम, बीम कॉम ऑनर्स, बीसीए, एलएलबी, M.Ed, डिप्लोमा इन फार्मेसी, b.a. एलएलबी, एमबीए, मास्टर आफ फिजियोथैरेपी कोर्स शामिल है। इसके अतिरिक्त होटल मैनेजमेंट, संगीत, अंग्रेजी भाषा व साहित्य, जीव विज्ञान, हेल्थ साइंस सहित कई अन्य विषयों में प्रवेश लिया जा रहा है।
Published on:
19 Sept 2020 01:25 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
