30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलेक्ट्रॉनिक बस का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा, आधा दर्जन लोगों की मौत

कानपुर के टाटमिल चौराहे के पास इलेक्ट्रॉनिक बस का ब्रेक फेल हो जाने से लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है। रेल बाजार थाना अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर हुई। इस घटना में कई कार और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई। घटना 30-31 जनवरी की रात लगभग 12:00 बजे की है। बस घंटाघर से टाटमिल की तरफ आ रही थी।

2 min read
Google source verification
इलेक्ट्रॉनिक बस का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा, आधा दर्जन लोगों की मौत

इलेक्ट्रॉनिक बस का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा, आधा दर्जन लोगों की मौत

कानपुर के टाटमिल चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक बस का ब्रेक फेल होने से दर्दनाक हादसा हो गया। इलेक्ट्रॉनिक बस चौराहे पर खड़े लोगों को रोंदते हुए ट्रक से टकरा गई। बस और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। अचानक हुई घटना के कारण लोग कुछ समझ में नहीं पाए। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। बीच चौराहे पर हुए इस हादसे के बाद आनन फानन पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया। घटना मौके पर दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई अन्य के घायल होने की जानकारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 5 से 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।

रेल बाजार थाना क्षेत्र की घटना

घटना 30-31 जनवरी की देर रात लगभग 12 बजे की है। इलेक्ट्रॉनिक बस घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही थी। टाटमिल मेन चौराहे पर हुई घटना के बाद आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। मौकेेेे पर कई थाना की पुलिस बुला ली गई। घायलोंं को एंबुलेंस केेे माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें

कानपुर महानगर के गोविंद नगर सीट - बसपा और सपा का नहीं खुला खाता

पुलिस अधिकारी ने बताया

इस संबंध में पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दुखद घटना हुई है। सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस को भी यहां रवाना किया गया है। एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। लगभग आधा दर्जन लोगों के मरने की आशंका है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद लगे जाम को हटाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। बस ड्राइवर को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद 3 कार और कई मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है आसपास के रहने वाले लोगों को भी चोट लगी है

Story Loader