
आढ़त व्यापारी आसिफ को दरोगा ने कहा पाकिस्तान भिजवा देंगे, जानें पूरा मामला
सचेंडी थाना चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सुरेंद्र नारायण शुक्ला का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह मिर्ची व्यापारी से नाम पूछता है। उसके द्वारा नाम बताए जाने के बाद दरोगा कहता है पाकिस्तान भेज देंगे, हमें नहीं जानते हो। राजस्थान पत्रिका वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दरोगा सुरेंद्र नारायण शुक्ला ने व्यापारी से कहा कि तुम्हें बुलाया गया था और तुम आए नहीं। इस पर व्यापारी अपनी समस्या बताता है। इसी बीच उसने व्यापारी का नाम पूछा। जैसे ही व्यापारी ने अपना नाम बताया, सामने से जवाब आता है कि पाकिस्तान भिजवा देंगे, तुम हमें नहीं जानते हो। इस संबंध में एसपी आउटर ने बताया क्षेत्राधिकारी सदर को जांच दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
चकरपुर सब्जी मंडी का आढ़त व्यापारी आसिफ से मामला जुड़ा हुआ है। आसिफ ने बताया कि मध्यप्रदेश के शिवपुर से बीते मंगलवार को एक ट्रक हरी सब्जी आढ़त पर आया था। जिसकी सब्जी बर्बाद हो चुकी थी। सड़ी सब्जी लेने से उसने इंकार कर दिया। जिसके बाद चालक ने चौकी में जाकर प्रभारी सुरेंद्र नारायण शुक्ला से शिकायत की। चौकी इंचार्ज ने मोबाइल पर बताया कि तुम्हें बुलाया गया था और तुम नहीं आए। इस दौरान जब उसने नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम बताया। जिस पर चौकी इंचार्ज कहता है कि तुझे पाकिस्तान भिजवा दूंगा। आसिफ ने दरोगा के साथ हुई बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया। वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक आउटर तेज स्वरूप सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर को मामले की जांच दी है उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
04 Aug 2022 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
