भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि ये पूरा प्रोपेगेंडा विधानसभा में टिकट को लेकर है। सपा के उच्च लेबल पर मुलायम सिंह, अखिलेश और शिवपाल के बीच चल रही खींचतान का ये असर है कि सपा के अंदर टिकट को लेकर चल रही खींचतान अब नीचे स्तर पर दिखने लगी है। इनके मुताबिक अगर इसकी जांच निष्पक्ष करवा लिया जाए तो धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि सपा का ही कोई कार्यकर्ता या नेता निकलेगा। वहीं कांग्रेस कमिटी के नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि आज नहीं कल तो ये होना ही था। प्रदेश में कानून का नहीं, बल्कि गुंडों का राज चल रहा है। गुंडों के टारगेट पर अब यूपी कि आम महिलायें और लड़कियां ही नहीं,बल्कि राजनीतिक दल की महिलाएं भी टारगेट पर आ गई हैं। कांग्रेस देश की हर महिलाओं का सम्मन करती है, वो आम हो या खास या फिर चाहे वह किसी भी दल से जुड़ी ही क्यों न हो। इस हरकत को जिसने भी किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।