ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि किसी आईआईटी में संस्कृत
जाये। अब कानपुर आईआईटी में छात्रों को संस्कृत पढाई जाएगी। इसकी तैयारी
मानव
संसाधन विकास मंत्रालय के आदेशों पर पूरी कर ली गयी है। बुधवार को होने
वाली सीनेट की बैठक में संस्कृत को सिलेबस का हिस्सा बना दिया जाएगा। इसे
ह्यूमिनीटीज विभाग में
बतौर कोर्स शामिल किया जा रहा है।