
पचौरी ने श्रीप्रकाश को बताया भ्रष्टाचारी, सरकार बनते ही भिजवाऊंगा जेल
कानपुर। भाजपा प्रत्याशी व यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने शास्त्री नगर स्थित एक जनसभा में कांग्रेस उम्मीदवार श्रीप्रकाश जायसवाल को भ्रष्टाचारी बताते हुए एलान किया कि सरकार बनते ही उन्हें मैं जेल भिजवाऊंगा। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कई कांग्रेसियों को जेल के दरवाजे तक खड़ा कर दिया है, जबकि कानपुर का पूर्वमंत्री अभी भी घोटाला करने के बाद घूम रहा है। देश व शहर की जनता करप्शन के खिलाफ मतदान कर भ्रष्ट नेताओं को को हराएगी।
सीएम की मौजूदगी में बताया भ्रष्ट
भाजपा उम्मीदवार सत्यदेव पचौरी के लिए जनसभा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में पचैरी ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। कहा, कांग्रेसियों ने गरीब जनता के पैसे का जमकर बंदरबाट किया है। 2014 में जैसे ही मोदी सरकार सत्ता में आई, उनकी चोरी पकड़ी गई। प्रधानमंत्री ने उन्हें तो जेल के पास भिजवा दिया है, पर पिछले पंद्रह सालों से कानपुर में एक भ्रष्टाचारी घूम रहा है। आप हमें जिताएं हम उन्हें जेल भिजवाएंगे। मंत्री ने कहा कि कानपुर की बंद मिलों के पीछे पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का हाथ है। पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी।
फिर से आमने-सामने
भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर संसदीय सीट से प्रदेश के लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया है। पचौरी अभी गोविंद नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सत्यदेव पचौरी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे। तब कांग्रेस के उम्मीदवार श्रीप्रकाश जायसवाल ने 2,11,109 वोट पाकर पचैरी को हराया था। तब पचैरी को 205, 471 वोट मिले थे। 2009 में पार्टी ने पचौरी को मौका नहीं दिया। उनके बदले में सतीश महाना मैदान में उतरे लेकिन श्रीप्रकाश जायसवाल से उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा।
छठवीं पर चुनाव के मैदान में
कांग्रेस ने कानपुर से पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को छठवीं बार चुनाव के मैदान में उतारा है। श्रीप्रकाश जायसवाल लगातार तीन बार कानपुर से सांसद रह चुके हैं। कानपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट श्रीप्रकाश जायसवाल लगातार 1999 से लेकर 2014 तक लगातार सांसद रहे हैं। यूपीए सरकार में वो गृहराज्य मंत्री और फिर केंद्रीय कोयला मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी ने श्रीप्रकाश जायसवाल की हैट्रिक को तोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की थी।
Published on:
22 Apr 2019 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
