
कानपुर में पांच जगह रेलवे लाइनों पर बनेंगे ओवर ब्रिज
कानपुर। दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन की चार जिलों की 14 क्रॉसिंगों पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाने के लिए रेलवे ने पहल की है। जिसमें कानपुर में पांच, कानपुर देहात में दो, औरैया में चार और इटावा में तीन क्रॉसिंगों पर आरओबी निर्माण के लिए रेलवे ने सेतु निगम को पत्र भेज दिया है। सेतु निगम के अधिकारी आरओबी निर्माण का इस्टीमेट बना रहे हैं। इस्टीमेट को शासन की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
शहर में पांच जगह प्रस्ताव
विस्तार के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पर कानपुर में आबादी के बीच पांच जगह रेलवे लाइन आ गई है। जिसमें कानपुर के सरसौल रेलवे स्टेशन, चकेरी गांव, सीओडी गेट (सुजातगंज), पनकी पड़ाव, भौंती तक रेलवे लाइन घनी आबादी के बीच से गुजरती है। इन क्रॉसिंगों पर आरओबी बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। रेलवे की ओर से सभी 14 आरओबी को स्वीकृति देने के बाद उत्तर मध्य रेलवे के उप मुख्य अभियंता ने सेतु निगम के महाप्रबंधक राकेश सिंह को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया है।
२३ को होगी बैठक
महाप्रबंधक ने निगम की संबंधित निर्माण इकाइयों को पत्र भेजकर तत्काल इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए हैं। इस्टीमेट को प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। यानी आरओबी निर्माण पर गेंद प्रदेश सरकार के पाले में है। 23 सितंबर को इस संबंध में शासन में बैठक प्रस्तावित है।
जाम से मिलेगी राहत
शासन ने मंजूरी दी तो रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण जाम से जूझ रहे लाखों लोगों को राहत मिलेगी। शहर में कई और स्थानों पर भी लंबे समय से रेलवे ओवरब्रिज की मांग हो रही है। जिसमें अनवरगंज से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाली रेलवे लाइन पर जरीब चौकी और रावतपुर क्रॉसिंग पर भी क्रॉसिंग बंद होने के चलते भारी जाम लगता है। खासतौर पर जरीब चौकी में तो जाम में फंसकर हालत खराब हो जाती है।
Published on:
21 Sept 2019 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
