
kanpur dehat
कानपुर देहात. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कब्जा हटवाने के लिए जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे है। जिससे सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा सके। इसके लिए श्रावस्ती मॉडल के तहत जगह-जगह अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते जिले के थाना मंगलपुर कस्बे में राजकीय हायर सेकेंड्री स्कूल के सामने सरकारी भूमि पर स्थायी व अस्थाई कब्जा बुलडोजर चलवाकर हटवाया गया। जेसीबी गरजते ही दुकान व मकान के माध्यम से कब्जा जमाए कब्जेदारों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि कब्जेदारों ने मौजूद अफसरों से गुहार लगाई, लेकिन किसी की नहीं चल सकी। इस दौरान करीब एक दर्जन कब्जे ढहाए गए। जेसीबी का प्रकोप देख पुलिस बल की मौजूदगी कब्जेदारों ने कोई विरोध न करते हुए अपना सामान निकालकर सुरक्षित किया। समूचे दिन यह अभियान देखने वालों का तांता लगा रहा। इसके बाद डेरापुर के मड़नापुर व जीरेपुर, मैथा के शोभन व भोगनीपुर के तारनपुर में राजस्व टीम ने कब्जे चिह्नित किए है।
श्रावस्ती मॉडल के तहत एसडीएम डेरापुर मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलपुर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सड़क के पास सरकारी भूमि पर बने 11 पक्के निर्माण पुलिस टीम की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिए। इसके साथ दो दर्जन लकड़ी की गुमटी हटवाई। साथ ही कब्जेदारों को दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी भी दी गई है। इसके बाद अतिक्रमण अभियान मंगलपुर-ककोर रोड पर चलाया गया। सबसे पहले ककोर रोड किनारे अवैध रूप से रखी लकड़ी की गुमटी हटवाई गयी।
इसके पश्चात मड़नापुर गांव में पंचायत भवन व अन्य सार्वजनिक भूमि से कब्जे हटवाए गए। फिर यह अभियान तेजी से आगे बढ़ गया और जीरेपुर गांव में भी सार्वजनिक भूमि कब्जा मुक्त कराई गयी। मैथा तहसील के शोभन में तहसीलदार राजीव उपाध्याय की मौजूदगी में पंचायत भवन के मैदान से कब्जे हटवाए गए। वहीं दूसरी टीम ने हीरामन शिवली में कब्जा हटवाया। दूसरी तरफ भोगनीपुर के तारनपुर गांव में श्रावस्ती मॉडल से कब्जेदारों का चिह्नांकन किया गया है। तहसीलदार एआर फारुकी ने बताया कि चिन्हित स्थानों से भी जल्द कब्जे हटवाए जाएंगे।
Updated on:
12 Jan 2018 12:41 pm
Published on:
12 Jan 2018 10:59 am

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
