5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत की पिटाई मामला : पुलिस ने आरोपों को किया खारिज, कहा- नशे में बाबा ने दीवार पर पटका सिर

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र का मामला...

2 min read
Google source verification
some villager beaten to saint due to praises of the yogi

सीएम की प्रसंसा पर संत को नूर और अली ने बेहरमी से पीटा

कानपुर. सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के बाहर बने हनुमान मंदिर के संत की पिटाई के मामले में नया मोड़ आ गया है। स्थानीय लोगों को कहना था कि दो पार्टियों की विचारधारा के चलते गांव के ही एक वर्ग ने संत की पिटाई की, जिसके बात क्षेत्र में तनाव फैल गया। हालांकि, पुलिस ने ट्विटर पर ऐसे किसी भी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुजारी ने खुद ही नशे की हालत में दीवार पर अपना सिर पटका, जिससे उन्हें चोट लगी।

दौलतपुर गांव के बाहर एक हनुमान मंदिर है। यहां करीब पिछले 20 सालों से मनोज बाबा नामक एक संत रहते हैं। वह मंदिर में पूजा-पाठ के साथ शाम को मंदिर प्रागंण में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाते हैं। चर्चा के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने पर किसी प्रसंग में संत ने एक पार्टी की प्रशंसा कर दी। इससे नाराज दूसरे पार्टी के समर्थकों ने मंदिर में जाकर संत की पिटाई कर दी। संत ने आरोप लगाया कि पार्टी विशेष का प्रचार करने पर उन्हें पीटा गया, जबकि लोग पुराना विवाद बता रहे हैं।

ग्रामीण रामबाबू निषाद ने बताया कि सुबह जब वह मंदिर गए तब संत को बाहर पड़े देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों के साथ पुलिस को दी गयी। ग्रामीणों ने संत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल मनोज बाबा ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी।

पुलिस का बयान
कानपुर नगर पुलिस ने ट्विटर पर आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रात में पुजारी द्वारा नशे की स्थिति में स्वयं को मंदिर पर सिर पटकने से चोट आयी थी, जिन्हें सुबह छुन्ना, सुरेश व रामबाबू द्वारा दवा दिलाने गये थे, लौटते समय रास्ते में झगड़ा हुआ था, जिसमें थाना सजेती पर NCR पंजी. कर धारा 151 CrPC की कार्यवाही की गयी है। अन्य आरोप असत्य हैं।


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग