कानपुर

सपा विधायक Irfan Solanki की 8 करोड़ की संपत्ति जब्त,सरकारी स्वामित्व के लगाए गया बोर्ड

Mla Irfan Solanki: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ पुलिस ने संपत्ति सीज की कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने लगभग 8 करोड की संपत्ति को जब्त किया है।  

less than 1 minute read
Feb 28, 2023
सपा विधायक Irfan Solanki की 8 करोड़ की संपत्ति जब्त,सरकारी स्वामित्व के लगाए गया बोर्ड

Mla Irfan Solanki: कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी व भाई रिजवान सोलंकी पर गैंगस्टर के मामले में पुलिस ने मंगलवार को स्वर्ण जयंती विस्तार योजना पार्ट वन के अंतर्गत 4 प्लॉट सीज किया हैं।

इनकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सरकार के स्वामित्व के बोर्ड लगा दिया है।

डुगडुगी पिटवाकर की गई सीलिंग की कार्रवाई

कानपुर पुलिस स्वर्ण जयंती विहार कालोनी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। सीलिंग की कार्रवाई करने से पहले पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर अनाउंसमेंट करवाया।

इसके बाद अधिकारियों ने स्वर्ण जयंती विस्तार योजना पार्ट वन के अंतर्गत 4 प्लॉट सीज किया। सीज करने के बाद पुलिस ने सरकार के स्वामित्व के बोर्ड लगा दिया है।

किया गया पैदल मार्च

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस, पीएसी और आरएएफ की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई की गई। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

किसी प्रकार की कोई गडबडी न हो इसके लिए मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस ने करीब 1 किमी तक पैदल मार्च भी किया।

इरफान सोलंकी पर दर्ज हैं आठ मुकदमे

जाजमऊ की डिफेंस कालोनी निवासी नजीर फातिमा ने 7 नवंबर को विधायक इरफान सोलंकी व उसके भाई रिजवान सोलंकी के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया था।

पुलिस ने एक महीने के भीतर इरफान के खिलाफ एक के बाद एक गैंगस्टर एक्ट समेत आठ मुकदमे दर्ज किए थे।इसमें दो में चार्जशीट दाखिल हो गई है। 6 मामलों में चार्जशीट अंतिम पड़ाव में है।पुलिस जल्द ही सभी मामलों में भी चार्जशीट दाखिल कर देगी।

Published on:
28 Feb 2023 09:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर