29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर हिंसा पर सपा विधायक का बड़ा बयान बोले नूपुर शर्मा बारूद में आग लगाने वाली माचिस

पूरे हिंसा की जड़ नूपुर शर्मा है। जो बारूद में आग लगाने वाली माचिस रही सही कसर पुलिस ने पूरी कर दी। पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि या साजिश मुख्यमंत्री के खिलाफ भी हो सकती है इसलिए हाईकोर्ट के सेटिंग जब से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
कानपुर हिंसा पर सपा विधायक का बड़ा बयान बोले नूपुर शर्मा बारूद में आग लगाने वाली माचिस

कानपुर हिंसा पर सपा विधायक का बड़ा बयान बोले नूपुर शर्मा बारूद में आग लगाने वाली माचिस

कानपुर में हुई शर्मनाक घटना में पुलिस की भी लापरवाही थी। कहीं ना कहीं इंटेलिजेंस फेल हुआ है या फिर पुलिस ने उसे हल्के में लिया है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम्हीं ने दर्द दिया है तुम्ही दवा देना। बातचीत के दौरान जो शिकायतें थी। वह उनके सामने रखा गया। गिरफ्तारी के नाम पर बहुत लोग पकड़े जा रहे हैं और छोड़े जा रहे हैं। उनसे निचले स्तर का अधिकारी पैसे का लेनदेन कर रहे हैं। पकड़े गए लोगों के साथ मारपीट की जा रही है।

अमिताभ बाजपेई ने कहा कि गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। जब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं होगा, जब तक कोई बड़ा अधिकारी जांच नहीं करेंगा, कोई गिरफ्तारी नहीं होगी। जो निर्दोष जेल चले गए हैं। उनके हमने एविडेंस दिए हैं और भी जो एविडेंस आएंगे वह भी दिए जाएंगे। एविडेंस की पुष्टि के लिए ज्वाइंट कमिश्नर नियुक्त किया गया है। पुष्टि करके जो लोग निर्दोष जेल गए हैं। उनको छुड़ाने का काम करेंगे। पूरे घटनाक्रम की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाये जाने की मांग की गई। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश बताया।

सपा विधायक ने पूछा नूपुर शर्मा कौन

सपा विधायक ने कहा पूरे हिंसा की जड़ नूपुर शर्मा है। नूपुर शर्मा कौन है, जिसको लोग महिमामंडित कर रहे हैं। नूपुर शर्मा बारूद में आग लगाने वाली माचिस है। उसके बाद रही सही कसर पुलिस ने पूरी कर दी। उन्होंने कहा कि 5 दिन हम लोगों ने शांतिपूर्वक काटा है। हम लोगों ने कहीं आपको भड़काने का काम नहीं किया है। हम लोग सड़कों पर उतरे होते तो आग और भी भड़की होती।

कोई किसी को भी ग्रुप एडमिन बना सकता है

ग्रुप के एडमिन के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई किसी को भी ग्रुप का एडमिन बना सकता है। एडमिन बनाने के लिए किसी के परमिशन की जरूरत नहीं पड़ती है। पुलिस अपना काम करें एकतरफा कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां एक तरफा कार्रवाई हो रही है। ठेले में पत्थर भरकर आए थे। वह लोग कौन थे, जो बम मांग रहे थे। इन्हीं सब कारणों से हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की गई है

जो निर्दोष पकड़े गए हैं उन्हें छुड़वाने का काम करेंगे

एक सवाल के जवाब में अमिताभ बाजपेई ने कहा कि चार-पांच दिन बाद आए हैं। तो खाली हाथ तो नहीं आए हैं। कुछ सबूत लेकर के आए हैं, जो निर्दोष पकड़े गए हैं उन्हें छुड़वाने की कार्रवाई करेंगे। सीआरपीसी में इसका प्रावधान भी है। एविडेंस में लोकेशन महत्वपूर्ण है। ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके लोकेशन दूसरी जगह बताई गई है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Story Loader