
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी शुक्रवार को कानपुर पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंच सरेंडर कर दिया। उनके साथ छोटे भाई रिजवान सोलंकी भी थे। इरफान के सरेंडर करते समय सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और उनका परिवार भी साथ में था।
शाम को इरफान सोलंकी और उनके छोटे भाई रिजवान को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इरफान ने वीडियों में क्या कहा?
इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है। ये उनके जेल जाने से पहले बनाया गया है। जिसमें वे कह रहे हैं, ‘’मैं बेकसूर हैं। योगी जी चाहे तो आप सीबीआई जांच करवा लीजिए। मैं विधानसभा का सदस्य हूं, मेरी भी बात सुनी जानी चाहिए।"
मेरे गुनाह का कोई साक्ष्य नहीं मिला: इरफान सोलंकी
इरफान ने आगे कहा कि अब तक 25 दिनों में कोई भी ऐसा साक्ष्य सामने नहीं आया है। जिससे साबित हो सके कि मैंने घर जलाया है। मैं कानपुर की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको लगता है कि आपका विधायक इतना गंदा काम कर सकता है।
इरफान सोलंकी ने कहा कि जिस प्लॉट की बात की जा रही है कि वह प्लॉट मेरे घर से 600 मीटर दूर है। जिस समय उस प्लॉट के मकान में आग लगी। उस समय मैं अपने रिजवी रोड पर बने ऑफिस में था। मैं हर दिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक अपने रिजवी रोड ऑफिस पर बैठता हूं। कानपुर की जनता ये जानती है।
बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी का अदा किया शुक्रिया
इरफान वीडियो में कह रहे हैं, “मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मेरी मदद को आए 13 विधायकों का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही सांसद सत्यदेव पचौरी का भी शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने मेरे परिवार के लिए टाइम निकाला। मेरी बीवी, बच्चों और अम्मी से मुलाकात की। मेरी बेगम के सिर पर उन्होंने एक पिता की तरह से हाथ रखा।''
सरेंडर के समय रोने लगे इरफान
इरफान सोलंकी पुलिस कमिश्नर आवास पर सरेंडर कर रहे थे तब वें अपने फेसबुक पेज पर लाइव थे। सरेंडर के समय वें अपनी बेटी से गलो लगकर रोने लगे।
Updated on:
03 Dec 2022 11:02 am
Published on:
03 Dec 2022 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
