19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने आया इरफान सोलंकी का वीडियो, बोले- योगी जी मैं MLA हूं, मेरी बात भी सुनें

सपा विधायक इरफान सोलंकी का जेल जाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं बेकसूर हूं। चाहे तो आप सीबीआई जांच करवा लीजिए।

2 min read
Google source verification
irfan_solanki.jpg

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी शुक्रवार को कानपुर पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंच सरेंडर कर दिया। उनके साथ छोटे भाई रिजवान सोलंकी भी थे। इरफान के सरेंडर करते समय सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और उनका परिवार भी साथ में था।

शाम को इरफान सोलंकी और उनके छोटे भाई रिजवान को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

इरफान ने वीडियों में क्या कहा?

इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है। ये उनके जेल जाने से पहले बनाया गया है। जिसमें वे कह रहे हैं, ‘’मैं बेकसूर हैं। योगी जी चाहे तो आप सीबीआई जांच करवा लीजिए। मैं विधानसभा का सदस्य हूं, मेरी भी बात सुनी जानी चाहिए।"

यह तस्वीर उस समय की है, जब इरफान सोलंकी को कोर्ट ले जाया गया IMAGE CREDIT:

मेरे गुनाह का कोई साक्ष्य नहीं मिला: इरफान सोलंकी

इरफान ने आगे कहा कि अब तक 25 दिनों में कोई भी ऐसा साक्ष्य सामने नहीं आया है। जिससे साबित हो सके कि मैंने घर जलाया है। मैं कानपुर की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको लगता है कि आपका विधायक इतना गंदा काम कर सकता है।

इरफान सोलंकी ने कहा कि जिस प्लॉट की बात की जा रही है कि वह प्लॉट मेरे घर से 600 मीटर दूर है। जिस समय उस प्लॉट के मकान में आग लगी। उस समय मैं अपने रिजवी रोड पर बने ऑफिस में था। मैं हर दिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक अपने रिजवी रोड ऑफिस पर बैठता हूं। कानपुर की जनता ये जानती है।

बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी का अदा किया शुक्रिया

इरफान वीडियो में कह रहे हैं, “मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मेरी मदद को आए 13 विधायकों का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही सांसद सत्यदेव पचौरी का भी शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने मेरे परिवार के लिए टाइम निकाला। मेरी बीवी, बच्चों और अम्मी से मुलाकात की। मेरी बेगम के सिर पर उन्होंने एक पिता की तरह से हाथ रखा।''

सरेंडर के समय रोने लगे इरफान

इरफान सोलंकी पुलिस कमिश्नर आवास पर सरेंडर कर रहे थे तब वें अपने फेसबुक पेज पर लाइव थे। सरेंडर के समय वें अपनी बेटी से गलो लगकर रोने लगे।