
दिल्ली से आ रही प्रिंस ट्रेवल्स की बस में मच गया हडकंप, जब बस में सवार महिला चीखने चिल्लाने लगी
कानपुर देहात-दिल्ली से रसूलाबाद जा रही प्रिंस ट्रेवल्स की वॉल्वो बस में बैठी सवारियों में उस समय हडकंप मच गया। जब बस में बैठी एक महिला चीखने चिल्लाने लगी। बस में बैठी अन्य सवारियों में अफरा तफरी मच गई। पूंछने पर जानकारी हुई कि महिला का बैग किसी ने पार कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे का है। दरअसल महिला अपने भाई के घर जोत गांव भतीजे की शादी में सम्मिलित होने जा रही थी। महिला का आरोप है कि महिला का बैग बस में बस के कर्मचारियों ने चोरी कर लिया है। उसने रोते बिलखते हुए बताया कि बस के कर्मचारियों ने उससे बैग डिग्गी में रखने के लिए बोला। महिला के इनकार करने के बावजूद परिचालक ने इसका बैग डिग्गी में रख दिया।
इटावा में बस कुछ खाली होने पर जब उसने डिग्गी में रखा बैग अपने पास रखने के लिए बोला तो परिचालक ने मना करते हुए कहा कि ताले में रखा बैग आपका सुरक्षित है। जैसे तैसे रसूलाबाद बस अड्डे पर पहुंची महिला ने बस अड्डे पर बैग की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। हालांकि महिला ने बगल की सीट पर बैठे एक युवक पर शक जताया। इस पर चालक व परिचालक ने उस युवक की तलाश की, लेकिन उसका भी कुछ पता नहीं चल पाया। महिला का कहना है कि वह रसूलाबाद के जोत गांव में अपने भतीजे की शादी में शरीक होने जा रही थी। दिल्ली में रहने वाली यह महिला अपने भाई के घर आ रही थीं। रसूलाबाद बस अड्डे पर सवारियां उतरने लगी। महिला भी बस से उतरने की तैयारी करने लगी।
जब उसने देखा तो उनका बैग गायब था। उन्होंने इसकी जानकारी चालक व परिचालक को दी। चालक और परिचालक ने बस में बैग की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद उसने अपने भाई को फोन करके बस स्टैंड पर बुला लिया। भाई के साथ रसूलाबाद कोतवाली पहुंचकर पीड़िता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। यहां उन्होंने बताया कि बैग में करीब बीस हजार की नकदी, कपड़े व एक अंगूठी व दूल्हे की रुपये की माला आदि सामान रखा था। कोतवाली प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि बस को कब्जे में लेते हुए बस कर्मचारियों को पूंछतांछ के लिए रखा गया है, जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
22 Feb 2019 03:53 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
