युवती ती ने ₹50 हजार नौकरी के लिए दिए थे युवकों को। ना नौकरी मिली और ना ही पैसे वापस मिले। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।
कानपुर. अचानक एक लड़की ने लड़के को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। इस कार्य में एक बाइक सवार भी उसका साथ दे रहा था। लड़की बार-बार अपने पैसे की मांग कर रही थी। लड़का रक्षात्मक मुद्रा में मार खा रहा था। जिसे देखकर लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस संबंध में लड़की ने बताया कि सीएमओ ऑफिस में पर्चा बनाने वाला यह युवक नौकरी के लिए उससे ₹50 हजार लिए थे। ना नौकरी मिली और ना ही पैसे वापस कर रहा है।
हैलट में नौकरी के लिए दिए थे ₹50 हजार
युवती ने बताया कि हैलट में काम करने वाले रजत शर्मा ने हैलट में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹50 हजार लिए थे। रजत शर्मा ने बताया था कि ईएमओ हैलट ने संविदा पर नौकरी दिला देंगे। जिसमें ₹50 हजार का खर्चा है। तीन साल पहले उन्होंने ₹50 हजार रजत शर्मा को दिए थे। लेकिन ना तो नौकरी मिली और ना आए उनके ₹50000 वापस आए।युवती ने पैसे वापस लेने के लिए हैलट अस्पताल पहुंच गई। जहां रजत शर्मा की पिटाई शुरू कर दी। मौके पर खड़े लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। यूपी ने बताया कि सीएमओ से शिकायत करने गई थी। लेकिन मुलाकात नहीं हुई।