कानपुर. गंगा किनारे आस्था का केंद्र.... बाबा भोलेनाथ का दरबार.... आनंदेश्वर महादेव मंदिर। इस मंदिर के साथ लाखों शिवभक्तों की आस्था-मान्यता जुड़ी है। इस मंदिर का एक पुजारी अरसे से शिवभक्त महिलाओं की इज्जत को नीलाम कर रहा था। शुक्रवार को पाप का घड़ा फूट गया और एक नव-ब्याहता के साथ पुजारी ने बेजा हरकत करना शुरू किया तो अचानक लडक़ी के पति की नजर पुजारी की हरकत पर गई तो उसने गंदी हरकत करने में जुटे पुजारी का पहले तो वीडियो बनाया। साक्ष्य जुटाने के बाद हल्ला मचाकर भक्तों की भीड़ को जुटा लिया। इसके बाद मंदिर में जमकर हंगामा हुआ। महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ की बात सामने आई तो मंदिर से जुड़ा भक्त-मंडल आरोप स्वीकार करने को तैयार नहीं था। झगड़ा बढऩे लगा तो लडक़ी के पति ने मोबाइल में कैद पुजारी की हरकत को सामने रख दिया। अब सभी के मुंह बंद थे। पुलिस बुलाई गई तो खुलासा हुआ कि वह अकेली महिला नहीं थी, मंदिर का पुजारी अरसे से तमाम खूबसूरत महिलाओं के अश्लील वीडियो बना रहा था। पुजारी के मोबाइल फोन में तमाम महिलाओं के फोटो-वीडियो मिले हैं।