6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हे भगवान! इतने पवित्र मंदिर में ऐसा काम, पुजारी खूबसूरत महिलाओं की अश्लील तस्वीर खींचता था…

मुख्य मंदिर में बतौर सहयोगी रहने वाला यह पुजारी अकेले दर्शन करने पहुंची खूबसूरत और कमउम्र लड़कियों-युवतियों को शिकार बनाता था। पुजारी के मोबाइल से सौ से ज्यादा युवतियों के चित्र प्राप्त हुए हैं। 

3 min read
Google source verification

image

Alok Pandey

May 27, 2017

Shiv Temple

Shiv Temple

कानपुर. गंगा किनारे आस्था का केंद्र.... बाबा भोलेनाथ का दरबार.... आनंदेश्वर महादेव मंदिर। इस मंदिर के साथ लाखों शिवभक्तों की आस्था-मान्यता जुड़ी है। इस मंदिर का एक पुजारी अरसे से शिवभक्त महिलाओं की इज्जत को नीलाम कर रहा था। शुक्रवार को पाप का घड़ा फूट गया और एक नव-ब्याहता के साथ पुजारी ने बेजा हरकत करना शुरू किया तो अचानक लडक़ी के पति की नजर पुजारी की हरकत पर गई तो उसने गंदी हरकत करने में जुटे पुजारी का पहले तो वीडियो बनाया। साक्ष्य जुटाने के बाद हल्ला मचाकर भक्तों की भीड़ को जुटा लिया। इसके बाद मंदिर में जमकर हंगामा हुआ। महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ की बात सामने आई तो मंदिर से जुड़ा भक्त-मंडल आरोप स्वीकार करने को तैयार नहीं था। झगड़ा बढऩे लगा तो लडक़ी के पति ने मोबाइल में कैद पुजारी की हरकत को सामने रख दिया। अब सभी के मुंह बंद थे। पुलिस बुलाई गई तो खुलासा हुआ कि वह अकेली महिला नहीं थी, मंदिर का पुजारी अरसे से तमाम खूबसूरत महिलाओं के अश्लील वीडियो बना रहा था। पुजारी के मोबाइल फोन में तमाम महिलाओं के फोटो-वीडियो मिले हैं।


अकेली और खूबसूरत महिलाओं को बनाता था शिकार

पुजारी के मोबाइल से बरामद तस्वीरों और पूछताछ से मालूम हुआ कि मुख्य मंदिर में बतौर सहयोगी रहने वाला यह पुजारी अकेले दर्शन करने पहुंची खूबसूरत और कमउम्र लड़कियों-युवतियों को शिकार बनाता था। पुजारी के मोबाइल से सौ से ज्यादा युवतियों के चित्र प्राप्त हुए हैं। ग्वालटोली पुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया है कि युवतियों को भनक भी नहीं लगती थी कि शिवलिंग के करीब खड़े पुजारी ने ऐसी तस्वीर उतारी होगी। तस्वीरों को देखने से ज्ञात हुआ है कि जिस वक्त युवतियां तनिक झुककर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने में व्यस्त रहती थीं, पुजारी उसी समय मौका निकालकर इस एंगिल से तस्वीर खींचता था या वीडियो बनाता था कि महिलाओं के नाजुक अंगों की झलक दिखती रहे।


गुंजन विहार वाले नौजवान ने पुजारी की हरकत को पकड़ा

शुक्रवार को गुंजन विहार में रहने वाले नव-दंपती आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। पति मंदिर प्रांगण के बाहर प्रसाद लेने लगा, उधर नव-ब्याहता दर्शन करने पहुंच गई। पुजारी ने उसे अकेला समझा और वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान युवती का पति प्रसाद लेकर पहुंचा तो पुजारी को बीवी की तस्वीर खींचते देखकर ठिठक गया। एक खंभे की आड़ लेकर माजरा समझा तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने हल्ला मचाने के बजाय अपने मोबाइल फोन से पुजारी की हरकत का वीडियो बनाया। साक्ष्य जुटाने के बाद पुजारी को हरकत के लिए टोका तो पुजारी धमकाने लगा। मंदिर में हल्ला हुआ तो भक्त-मंडल के सदस्य तथा सामान्य भक्तों की भीड़ जुट गई।


बवाल का अंदेशा था, इसलिए पुजारी का बनाया वीडियो

युवती के पति ने ग्वालटोली थाने में शिकायत देने के बाद बताया कि उसे अंदेशा था कि विरोध जताते ही पुजारी आरोपों को खारिज करेगा। इसी के साथ भक्त-मंडल के सदस्य मंदिर और पुजारी के खिलाफ एक भी शब्द सुनने के लिए तैयार नहीं होंगे। ऐसे में हरकत का शिकार बनने के बावजूद बेइज्जत होने का खतरा भी था। इसी कारण पुजारी को टोकने से पहले बतौर साक्ष्य उसकी हरकत को मोबाइल में कैद किया। अंदेशा सच साबित हुआ। पुजारी ने आरोप फर्जी बताए और भक्त-मंडल के सदस्य लडऩे पर आमादा हुए। ऐसे में साक्ष्य सामने रखते ही सभी की बोलती बंद हो गई।