23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिकरू कांड के गैंगस्टरों की संपत्तियां होंगी जमींदोज, 15 दिन के भीतर सौंपनी होगी रिपोर्ट

The properties of gangsters of Bikru scandal will be frozen- बिकरू कांड (Bikroo Kand) के गैंगस्टरों की संपत्तियों को जमींदोज किया जाएगा। अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त ने पत्र भेजकर संपत्तियों की जानकारी डीएम से मांगी है। शासन लगातार गैंगस्टरों की संपत्तियां जमींदोज कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
The properties of gangsters of Bikru scandal will be frozen

The properties of gangsters of Bikru scandal will be frozen

कानपुर. The properties of gangsters of Bikru scandal will be frozen. बिकरू कांड (Bikroo Kand) के गैंगस्टरों की संपत्तियों को जमींदोज किया जाएगा। अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त ने पत्र भेजकर संपत्तियों की जानकारी डीएम से मांगी है। शासन लगातार गैंगस्टरों की संपत्तियां जमींदोज कर रहा है। इसी कड़ी में बिकरू कांड में शामिल गैंगस्टर की संपत्ति जब्त की जाएगी। 15 दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसके बाद कुर्की कर जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसी के साथ बिकरू कांड को अंजाम देने वाले विकास दुबे के करीबियों पर भी गाज गिरने की तैयारी है।

अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त अनिल कुमार गुप्ता ने बिकरू कांड जुड़े गैंगस्टरों की जमीन की पूरी जानकारी मांगी है। इसमें चल-अचल संपत्तियां भी हैं। गैंगस्टर के नाम दर्ज एक-एक संपत्तियों की जानकारी मुहैया करानी होगी। एडीएम सिटी अतुल कुमार के मुताबिक पूरी जानकारियां जल्द से जल्द भेजी जाएंगी। कानपुर के अन्य गैंगस्टरों की भी संपत्तियों का ब्योरा भी तैयार हो रहा है। इसकी भी तैयारी पुलिस स्तर से हो रही है।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में गन्ने समर्थन मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल किया

ये भी पढ़ें: मोबाइल ऐप पर बुक होंगे कुली, एक क्लिक में तय होगा किराया