
स्कूलों में रोबोट, आर्टिफिशियल, कोडिंग की पढ़ाई, टिंकर फोर भारत क्लब की होगी स्थापना
tinker4bharat.org के माध्यम से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल, कोडिंग आज की निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यह योजना बनाई गई है। जिसमें सीएसआर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक कौस्तुभ ओमर ने बताया कि 21 वर्ष से अधिक उम्र के लोग टिंकर वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जो पूरी तरह निशुल्क है। इसके साथ ही जूनियर हाई स्कूल के छात्रों को भी इसमें शामिल करने की योजना है। जिससे की रोबोटिक्स कोडिंग आदि के विषय में जानकारी हो।
"टिंकर फोर भारत" के माध्यम से लोगों को रोबोटिक्स, कोडिंग, आर्टिफिशियल आदि के संबंध में प्रशिक्षित करने की योजना बनाई जा रही है। जिससे कि इस क्षेत्र में भी लोगों को महारत हासिल हो सके। जिसके अंतर्गत शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करने की योजना है। जिसमें विज्ञान शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर साइंस, टेक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स विषय पर काम हो रहा है। योजना के अनुसार स्कूल में क्लब की स्थापना की जाएगी। जिसका नाम "टिंकर फोर भारत क्लब" होगा। यहां पर विज्ञान के शिक्षकों को रोबोटिक्स आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षित व ट्रेनिंग दी जाएगी।
कक्षा 6 से शिक्षा देने की योजना
कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक कौस्तुभ ओमर ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत स्टार्टअप स्टेमरोबो, टेवाट्रान टेक्नोलॉजी, हैक्स एंड बिट, टिंकर कोडर्स लोगों को प्रशिक्षित करेंगे। जिसमें विज्ञान शिक्षकों के साथ बच्चों को भी प्रदूषित करने की योजना है। सीएसआर फंड के माध्यम से 'स्टेम' की शिक्षा दी जाएगी। जो पूरी तरह निशुल्क होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा कार्यक्रम में टीचर, विज्ञान संचारक, छात्र को शामिल किया जाएगा। टिंकर फोर भारत के वेबसाइट tinker4bharat.org पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरफ से पढ़ाने की योजना है। इसके अतिरिक्त जूनियर स्तर पर भी छात्राओं को शिक्षित करने की योजना है। जिसमें कक्षा 6 से बच्चों को शिक्षित किया जाएगा।
Published on:
19 Oct 2022 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
