Train Accident: बिहार में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर संचालन में दिक्कत शुरू हो गई। जिसके चलते 21 ट्रेनों के रूट में रेलवे को परिवर्तन करना पड़ा है।
Train Accident: बिहार में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर संचालन में दिक्कत शुरू हो गई। सभी राजधानी एक्सप्रेस के साथ ही 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को सेंट्रल स्टेशन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) के बीच रोकना पड़ा। सबसे ज्यादा ट्रेनें प्रयागराज व मुगल सराय के बीच के स्टेशनों पर फंसीं । बाकी देर रात की ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया। आधी रात के बाद गरीब रथ, महानंदा, तेजस और राजधानी एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनों का रूट बदला गया है। इस बीच सेंट्रल स्टेशन पर यात्री पशोपेश में रहे।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
बिहार में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद राजधानी, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला, कामाख्या, नई दिल्ली- पटना राजेंद्रनगर तेजस राजधानी, आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ, जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार- मधुपुर सुपरफास्ट, बरौनी- विहार-मधुपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, गुवाहाटी नई दिल्ली एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनल- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस इस साथ ही विशेष ट्रेन पटना-अहमदाबाद विशेष एक्सप्रेस, जोगबनी-आनंद विहार सुपरफास्ट और कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस दोनों ओर की ट्रेनों का रूट बदला गया है।
रेलवे प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर
दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारतीय रेल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार से है -
प्रयागराज
0532-2408128
0532-2407353
0532-2408149
फतेहपुर
05180-222026
05180-222025
05180-222436
कानपुर
0512-2323016
0512-2323015
0512-2323018
इटावा
7525001249
टूंडला
05612-220338
05612-220339
05612-220337
अलीगढ़
0571-2409348