कई बार प्रशासन को ओवर लोडिगं की शिकायते की जाती रही है लेकिन इस दिशा में केवल खानापूरी करने का काम किया जाता रहा है। लोगो का आरोप यह भी है कि ओवर लोड़िगं से भ्रष्ट अधिकारियों को महिने में लाखों रुपयों की कमाई होती है जिसका हिस्सा ऊपर के अधिकारियों तक जाता है और यही कारण है कि रोक के बावजूद ओवर लोड़िगं में कोई पाबन्दी नहीं लगाई जा सकी।