23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result : अब्दुल कलाम जैसा साइंटिस्ट बनना है 10वीं टॉपर गौतम का सपना, देखें वीडियो

- टॉपर लिस्ट में छाया कानपुर, दूसरे पर बाराबंकी- कानपुर के गौतम ने किया टॉप- बाराबंकी के चार स्टूडेंट्स ने मारी बाजी- कानपुर के गौतम ने किया टॉप, कहा- बनूंगा साइंटिस्ट- कानपुर अव्वल दूसरे नंबर पर बाराबंकी

2 min read
Google source verification
UP Board 10th topper Gautam Raghuvanshi

UP Board Result : अब्दुल कलाम जैसा साइंटिस्ट बनना है 10वीं टॉपर गौतम का सपना, देखें वीडियो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिये गये। 10वीं में 80.07 प्रतिशत तो 12वीं में 70.06 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। 97.17 फीसदी अंकों के साथ कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर बाराबंकी के शिवम हैं, जिन्होंने 97 फीसदी अंक हासिल किये हैं। 96.83 फीसदी अंकों के साथ बाराबंकी की तनुजा विश्वकर्मा तीसरे और 96.17 फीसदी अंकों के साथ बांदा की अपूर्व वैश्य और बाराबंकी की शुभांगी संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। टॉपर्स की लिस्ट में 95.33 फीसदी अंकों के साथ उन्नाव की शिखा सिंह हैं।

घर पर ही पांच-छह घंटे पढ़ाई करने वाले हाईस्कूल टॉपर गौतम रघुवंशी ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और टीचर्स को दिया। अपने रूप में डॉक्टर कलाम की तस्वीर लगाकर पढ़ाई करने वाले गौतम ने कहा कि वह भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजी अब्दुल कलाम की तरह वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है। गौतम की सिविल सेवा या मेडिकल क्षेत्र में जाने की दिलचस्पी नहीं है। वह सांइटिस्ट बनकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। गौतम को क्रिकेट खेलना पसंद है। महेंद्र सिंह धोनी उनके फेवरेट खिलाड़ी हैं।

बेटियों ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। 10वीं में 76.66 फीसदी छात्रों के मुकाबले 83.98 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। 12वीं में 64.40 फीसदी लड़कों के सापेक्ष 76.46 फीसदी लड़कियों को कामयाबी मिली है। यूपी बोर्ड की टॉपर लिस्ट में सबसे ज्यादा कानपुर के 5 छात्र हैं। इसके बाद बाराबंकी जिले का नाम है। यहां के चार छात्रों ने बाजी मारी है। टॉप टेन लिस्ट में कानपुर के 5 और बाराबंकी के 3 छात्र शामिल हैं। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 58 लाख 6 हजार 922 छात्र पंजीकृत हुए थे। हाईस्कूल में 31 लाख 95 हजार 603 और इंटरमीडिएट में 26 लाख 11 हजार 319 छात्रों पंजीकरण कराय था। इनमें से 6 लाख 52 हजार 881 ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। बीते वर्ष 10वीं में 75.16 फीसदी और 12वीं में 72.43 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

पेठा कारोबारी के बेटे ने किया टॉप
यूपी बोर्ड की टॉपर्स लिस्ट में बाराबंकी के चार होनहारों ने जिले का मान बढ़ाया है। 10वीं में साईं इंटर कॉलेज के शिवम ने दूसरा आरएलबी की तनुजा विश्वकर्मा ने तीसरा और शुभांगी ने चौथा स्थान हासिल किया है। 12वीं में आरएलबी के ऋषिराज भार्गव भी टॉप टेन में शामिल हैं। इन्हें क्रमश: 97 फीसदी, 96.8 फीसदी, 96.1 फीसदी और 93.4 फीसदी अंक मिले हैं। टॉप टेन में शामिल छात्रों के मामले में कानपुर के बाद बाराबंकी जिले का नाम है।

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड के नतीजों में बाराबंकी का दबदबा, इन टॉपर्स ने बढ़ाया जिले का मान, देखें वीडियो

बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिवम के पिता भरतलाल पेठे का कारखाना चलाकर परिवार का खर्च चलाते हैं। शिवम का पूरा परिवार बाराबंकी के फतेहाबाद में रहता है। शिवम के माता-पिता बेटे की कामयाबी पर बहुत खुश हैं। रिजल्ट से उत्साहित शिवम ने कहा कि कामयाबी की तरफ यह उसका पहला कदम है। अभी उसे और बड़े मुकाम तय करने हैं। शिवम ने बताया कि उन्होंने लक्ष्य को सामने रखकर पढ़ाई की।

यहां देखें- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019