कानपुर

जब घुंघरू पहनकर मंच पर उतरी सीडीओ कानपुर देहात,कत्थक डांस देख लोग हुए हैरान,लोग बजाने लगे ताली

कानपुर देहात महोत्सव में आईएएस अधिकारी सीडीओ सौम्या पांडेय ने कार्यक्रम कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर अदभुद छठा बिखेर दी।करीब आधे घंटे के कार्यक्रम में सीडीओ ने भीड़ भरे पंडाल की खूब तालियां बटोरी।उनकी बेहतरीन प्रस्तुति पर महोत्सव की मुख्य अतिथि पदमश्री मालिनी अवस्थी व कमिश्नर डा.राजशेखर ने उन्हें मंच पर पहुंच कर सम्मानित भी किया।  

less than 1 minute read
Feb 09, 2023
जब घुंघरू पहनकर मंच पर उतरी सीडीओ कानपुर देहात,कत्थक डांस देख लोग हुए हैरान,लोग बजाने लगे ताली

कानपुर देहात महोत्सव के दूसरे दिन माती ईको पार्क देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कानपुर देहात सीडीओ सौम्या पांडे ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया।पंडाल में मौजूद अधिकारी व क्षेत्रीय लोगों ने ताली बजाकर सीडीओ का उत्साहवर्धन करते हुए सराहना करी।इस दौरान कानपुर कमिश्नर डॉ राजशेखर व जिलाधकारी नेहा जैन ने मोमेंटो देकर सीडीओ सौम्या पांडे को सम्मानित किया।

पंडाल में मौजूद सभी का मोह लिया मन -

कानपुर देहात की सीडीओ सौम्या पांडे का कानपुर देहात महोत्सव में कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देखकर पंडल में मौजूद अधिकारी,कर्मचारी व क्षेत्री लोगों का मन मोह लिया।सीडीओ सौम्या पांडे का यह अलग ही रूप देखकर सभी उनकी तारीफ करते हुए नजर आए। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि जिस तरह से सीडीओ जिले के विकास को नई दिशा देते हुए अपने बेहतर कामकाज से चर्चा में रहती हैं।उसी तरह से कानपुर देहात महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कत्थक नृत्य की प्रस्तुति कर पंडाल में मौजूद सभी का मन मोह लिया है।

मोमेंटो देकर सीडीओ को किया गया सम्मानित -

कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लेने वाली आईएएस अधिकारी सीडीओ सौम्या पांडे मंच पर मौजूद अधिकारियों ने सराहना करी।इस दौरान कमिश्नर डॉ राजशेखर,कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति व मशहूर लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने मोमेंटो देकर सीडीओ सौम्या पांडे को सम्मानित किया।मंच व पांडाल में मौजूद सभी अधिकारियों,कर्मचारियों का क्षेत्रीय लोगों का सीडीओ सौम्या पांडे ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।

Published on:
09 Feb 2023 12:14 am
Also Read
View All

अगली खबर