19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KANPUR में पाइप लाइन जोड़ने के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, तीन घायल

Fight between two sides: कानपुर में पाइप लाइन जोड़ने के दौरान रविवार देर रात दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि जमकर मारपीट हो गई।  

less than 1 minute read
Google source verification
पाइप लाइन जोड़ने के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

KANPUR में पाइप लाइन जोड़ने के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, तीन घायल

Fight between two sides: कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। घटना की जानकारी पर एडीसीपी,एसीपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

दोनों ही पक्षों को शांत कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर कहीं हालात पर काबू पाया जा सका।

पाइप जोड़ने को लेकर हुआ विवाद

मनोज पांडेय डीसीपी सेंट्रल,कानपुर ने बताया कि नजीराबाद थाना क्षेत्र के हर्ष नगर में संतलाल का हाता बना हुआ है। इस हाते में सैकड़ों परिवार रहते हैं।

हाते में कई दिनों से पानी की सप्लाई बाधित चल रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए जल विभाग की तरफ से पाइप लाइन को जोड़ने का काम चल रहा था। पाइप लाइन जोड़ने के काम को लेकर हाते में रहने वाले कुछ लोगो को एतराज था।

जिसको लेकर हाते में रहने वाले लोगों के बीच अनावश्यक विवाद शुरू हो गया था। विवाद के दौरान एक पक्ष के 3 लोगों को चोटे आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक ही वर्ग के दोनों पक्ष

मनोज पांडेय डीसीपी सेंट्रल,कानपुर ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है।

दोनों पक्ष एक ही वर्ग एक ही समुदाय के हैं। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।