Kanpur news: कानपुर देहात में जांच करने पहुंचे दरोगा पर महिला ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Kanpur news: कानपुर देहात के थाना मंगलपुर के विजयमंडली गांव में जांच करने गए दारोगा का महिला के साथ अभद्रता का वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके चलते दारोगा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।
बताते चलें कि मंगलपुर थाने के विजयमंडली गांव में दो महिलाओं के बीच विवाद हो गया था। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मंगलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। दो दिनों पूर्व मंगलपुर थाने में तैनात एक दरोगा घटना की जांच करने गए थे। इस दौरान एक महिला वीडियो बना रही थी। इस पर दारोगा ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया व अपशब्द कहे थे।
जिसकी शिकायत महिला के द्वारा एसपी कानपुर देहात से की गई थी और एक वीडियो भी दिया गया था। इस साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी हो गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मंगलपुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में दरोगा पर लगाया गया आरोपी की पुष्टि हुई है। जिसके चलते दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।