31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉल असली है, पीने के बाद पैसे देना.. गांजा बेचते हुए महिला का वीडिया वायरल

कानपुर के कंजड़नपुरवा में गांजा बेचने वालों का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें महिला एक युवक से कह रही है माल असली है। पीने बाद बताना। वहीं, पुलिस का कहना है कि ये वीडियो पुराना है।

less than 1 minute read
Google source verification
woman selling ganja in Kanpur viral Video

महिला का गांजा बेचती हुए वीडियो वायरल है।

सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में 6-7 महिलाएं और युवक गांजा बेचते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक आदमी का महिला से गांजा मांगता है। हालांकि, वीडियो में उस शक्स का चेहरा दिखाई नहीं दिख रहा है, सिर्फ आवाज आ रही है। महिला गांजा की पैकेट दिखाते हुए 100 रुपये कीमत बताती है।

वहीं, पास खड़ी दूसरी महिला छोटी पुड़िया की कीमत 50 रुपये बताती है। 2 मिनट 18 सेकेंड के वीडियो में एक महिला कहती है कि माल असली है, पीने के बाद बताना। ये मामला कानपुर जिले के किदवईनगर थाना का बताया जा रहा है।

कमिश्नर दफ्तर की तरफ से बताया गया वीडियो पुराना
वीडियो वारयल होने पर किदवईनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस कमिश्नर दफ्तर की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर वायरल वीडियो के बारे में स्पष्टीकरण भी दिया गया है। पोस्ट में कहा गया कि वीडियो पुराना लग रहा है, क्योंकि पूर्व में भी थाना किदवईनगर में सरनाम और पूनम के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे।

वहीं, इस मामले पर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वीडियो सामने आया है। इस मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़ें:

Story Loader