“..नहीं तो न्यूड MMS कर दूगां वायरल”, सपा नेत्री को मिली धमकी

"अगर तुम समाजवादी पार्टी गोविन्द नगर से उम्मीदवारी नहीं छोड़ोगी तो मैं तुम्हारा न्यूड फोटो व वीडियो सोशल साइड पर वायरल करने के साथ ही तुम्हारी बेटियों को अगवा कर उनके साथ गलत काम कर बदनाम कर दूंगा|" 

2 min read
Aug 17, 2016
Neelam
विनोद निगम.
कानपुर. अगर तुम समाजवादी पार्टी गोविन्द नगर से उम्मीदवारी नहीं छोड़ोगी तो मैं तुम्हारा न्यूड फोटो व वीडियो सोशल साइड पर वायरल करने के साथ ही तुम्हारी बेटियों को अगवा कर उनके साथ गलत काम कर बदनाम कर दूंगा | यह किसी फिल्म की स्किप्ट नहीं, बल्कि हकीकत है | सपा की अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नीलम रोमिला सिंह को मोबाइल के जरिए धमकी भरी कॉल की गई है।| फोन करने वाले शख्स ने उनको गोविंद नगर विधानसभा से टिकट की दावेदारी छोड़ने के लिए दबाव बनाया | रोमिला सिंह ने जब फोन करने वाले व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने कहा कि मैं दुबई से मेमन बोल रहा हूं | यूपी चुनाव में हमारा दखल रहता है, इसके बदले राजनीतिक दल हमें मुंह मांगे पैसे देते हैं | समय बर्बाद न करो जो कहा उस पर विचार करो, कहकर फोन कट कर दिया |

पहले दिन एक दर्जन कॉल की

सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह ने बताया कि 14 अगस्त की शाम से एक कम्प्यूटराइज नंबर से उनके पास लगातार फोन आ रहा था। वे रिसीव नहीं कर रही थीं। शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक करीब एक दर्जन बार कॉल आया। रात करीब 11.30 बजे जब कॉल आया तो उन्होंने रिसीव किया, तो फोन करने वाले ने पहले तो इनको नमस्ते किया। फिर बोला नीलम जी आप फिल्मों में काम करें, राजनीति में क्या रखा है | जिस पर नीलम भड़क गईं, उसे जमकर फटकार लगाई।

"..नहीं तो न्यूड MMS कर दूगां वायरल", सपा नेत्री को मिली धमकी

नहीं तो न्यूड MMS कर दूगां वायरल

नीलम के मुताबिक़ 15 अगस्त की सुबह से ही फिर उस नंबर से लगातार फोन आता रहा। दोपहर 1 बजे फोन उठाया,तो वो धमकी देने लगा। इनके अनुसार फोन करने वाला शख्स उनके गोविंदनगर विधानसभा से सपा से टिकट नहीं लेने की धमकी दे रहा था। नहीं मानने पर नीलम के न्यूड फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालने की धमकी दी। इसके साथ ही इनकी दोनों शादीशुदा बेटियों को उठा ले जाने की भी धमकी दी। इससे परेशान होकर नीलम ने कोतवाली पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पूरे मामले को कर्नलगंज सर्किल के सीओ संजीव दीक्षित देख रहे हैं। सीओ ने बताया कि सपा नेता नीलम रोमिला सिंह ने 15 अगस्त की शाम को कोतवाली में एक तहरीर दी है। इसमें उन्होंने एक अनजान नंबर से उनको धमकी दिए जाने की बात कही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

नेता जी की घर की लड़ाई का असर है

भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि ये पूरा प्रोपेगेंडा विधानसभा में टिकट को लेकर है। सपा के उच्च लेबल पर मुलायम सिंह, अखिलेश और शिवपाल के बीच चल रही खींचतान का ये असर है कि सपा के अंदर टिकट को लेकर चल रही खींचतान अब नीचे स्तर पर दिखने लगी है। इनके मुताबिक अगर इसकी जांच निष्पक्ष करवा लिया जाए तो धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि सपा का ही कोई कार्यकर्ता या नेता निकलेगा। वहीं कांग्रेस कमिटी के नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि आज नहीं कल तो ये होना ही था। प्रदेश में कानून का नहीं, बल्कि गुंडों का राज चल रहा है। गुंडों के टारगेट पर अब यूपी कि आम महिलायें और लड़कियां ही नहीं,बल्कि राजनीतिक दल की महिलाएं भी टारगेट पर आ गई हैं। कांग्रेस देश की हर महिलाओं का सम्मन करती है, वो आम हो या खास या फिर चाहे वह किसी भी दल से जुड़ी ही क्यों न हो। इस हरकत को जिसने भी किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
Published on:
17 Aug 2016 11:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर