26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल से लापता हुई 10 वीं की छात्रा, पत्र में लिखा मुझे मत ढूंढना

10th student missing from school, don't find me written in letter नई मण्डी थाना पुलिस कर रही तलाश

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूल से लापता हुई 10 वीं की छात्रा, पत्र में लिखा मुझे मत ढूंढना

स्कूल से लापता हुई 10 वीं की छात्रा, पत्र में लिखा मुझे मत ढूंढना

हिण्डौनसिटी. मोहन नगर स्थित निजी स्कूल से कक्षा 10 में अध्यनरत एक छात्रा सोमवार को अचानक लापता हो गई। छात्रा स्कूल में अपने बैग और घर पर दो हस्त लिखित पत्र छोड़कर गई। जिनमें लिखा है कि मुझे मत ढूंढना, अब मैं हमेशा-हमेशा के लिए जा रही हूं। लडकी के अचानक लापता होने से पुलिस व परिजनों के होश उड़े हुए हैं। परिजनों ने नई मण्डी थाने पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भी तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर छात्रा की तलाश आरंभ कर दी है।


थानाप्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि अग्रसेन विहार निवासी सचिन सिंह ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे उसकी मां कमलेश देवी बहन काजल को मोहन नगर स्थित होली एंजिल्स स्कूल में छोड़कर आई थी। करीब 10 बजे प्रिंसिपल ने कॉल कर काजल लापता होने की सूचना दी। छात्रा का बैग भी कक्षा में ही मिला।

जानकारी करने पर पता चला कि वह पेन लेने के बहाने स्कूल से बाहर निकली थी। बैग की तलाशी लेने पर मिले लेटर में लिखा था कि मुझे मत ढूंढना, मैं हमेशा-हमेशा के लिए जा रही हूं। घर पर उसकी मां को एक पत्र मिला। जिसमें पढाई में मन नहीं लगने की बात कहते हुए घर से जाने की बात लिखी है।

पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें छात्रा अकेली ही स्कूल के गेट से बाहर निकलती नजर आ रही है। छात्रा का पिता भारतीय सेना में झांसी जिले में पोस्टेड है। मोहन नगर इलाके से एक निजी स्कूल के छात्र के भी लापता होने की सूचना है। हालांकि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई, लेकिन नई मंडी थाना पुलिस छात्र की तलाश में जुट गई है।