31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

4 घंटे में 2 इंच बारिश: बाजार हुए जलमग्न, दुकानों में भरा पानी

2 inches of rain in 4 hours: markets submerged, water filled in shops बंद दुकानों में लाखों रुपए का हुआ नुकसान

Google source verification

हिण्डौनसिटी.शहर में रविवार तड़के हुई झमाझम बारिश में 4 घंटे में 2 इंच पानी बरसा। तेज बारिश से प्रमुख मार्गों सहित बाजार में रास्ते जलमग्न हो गए। वहीं दुकानों में एक से डेढ़ फीट पानी भर गया। दुकानों में रखा सामान भीगने से व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बारिश से नगर परिषद कार्यालय व अस्पताल प्रांगण सहित हाईस्कूल खेल मैदान जलमग्न हो गए। दोपहर बाद तक शहर में रास्ते में जलभराव के हालात हैं।
कई दिन से चल रहे ऊमस भरी गर्मी के दौर के बाद रविवार तड़के तीन बने एकाएक बदले मौसम के मिजाज से बारिश शुरू हो गई। तेज रफ्तार में बारिश होने से 10 मिनट में ही रास्तों में जलभराव हो गया। बारिश का दौर जारी रहने से कुछ देर में ही जल स्तर बढऩे से दुकानों मेंं पानी घुस गया। कटरा बाजार, पुरानी मंडी बाजार, धाकड़ पोठा बाजार पानी-पानी हो गया। बाजार क्षेत्र के अलावा मोहन नगर में राजकीय चिकित्सालय चौराहा, मण्डावरा रोड, भायलापुरा बाजार में भी जलभराव हो गया। इसी प्रकार ब्राह्मण धर्मशाला रोड, शीतला चौराहा बाजार सहित दुब्बे पाड़ा, चौबे पाड़ा व खारी नाले के पास स्थित बस्ती, ईदगाह कॉलोनी सहित निचले इलाकों के रास्तों में पानी भर गया। रास्तों में जलभराव के चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। इसके अलावा चौपड़ सर्किल, स्टेशन रोड पर भी सड़क ऊंची होने से दुकानों बाहर पानी भर गया। कामोबेश यही स्थिति करौली रोड,़ गौशाला क्षेत्र की सड़कोंं की रही। खारी नाले में धीमी गति से जल निकासी होने से बाजार सहित प्रमुख मार्गों पर दोपहर बाद तक जल भराव बना रहा। इधर तहसील कार्यालय में तड़के तीन व बजे से सुबह सात बजे तक 52 एमएम बारिश होना दर्ज किया है।

परिषद प्रांगण और अस्पताल परिसर हुआ जलमग्न
तेज बारिश होने से चौपड़ के पास स्थित नगर परिषद कार्यालय प्रांगण जल मग्न हो गया। जलनिकासी नहीं होने पानी कार्यालय भवन की चौखट तक पहुंच गया। हालांकि रविवार का आवकाश होने से कार्यालय में लोगों की आवक नहीं थी। नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान भी जलमग्न हो गया। राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में जलभराव हो से रोगियों को आउटडोर तक पहुंचने में परेशानी हुई।

70 दुकानों में घुसा पानी, मौके पर पहुंचे दुकानदार
तड़के हुई तेज बारिश में बाजार क्षेत्र के निवासी दुकानदार घरों से बाहर निकले तो चारों तरफ पानी-पानी नजर आया। कटरा बाजार निवासी ज्योति कम्बलबाल ने बताया कि सुबह बाजार के रास्ते लबालब नजर आए। दुकान की शटर खोलने पर अंदर डेढ़ से दो फीट पानी था। दुकानों में पानी भरने के सूचना पर शहर के दूसरे क्षेत्रों में रह रहे दुकानदार बाजार में पहुंच गए। कटरा बाजार, पुरानी मंडी, कम्बलबाल मार्केट, धाकड़ पोठा बाजार की करीब 70 से अधिक किराना, कपड़ा, रेडीमेड वस्त्र, इलैक्ट्रिक सहित अन्य दुकानों में जल भराव से फर्श व पहली, दूसरी रैकों में रखा समान खराब हो गया। परचून किराना संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि जल भराव से प्रत्येक दुकान में 10-20 हजार रुपए लेकर 50 हजार तक का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि बीते माह बिपरजॉय चक्रवात में हुई बारिश में दुकानों में पानी भरने से दुकानादारों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।