20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

शहरवासियों ने खूब दिखाया रुझान, 7 घंटे में 270 जनों ने किया रक्तदान

भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को लगे 48 वे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शहरवासियों ने खूब रुझान दिखाया। रक्तदान के प्रति परवान चढ़ी जागरुकता से लोगों ने महज 7 घंटे में 270 यूनिट रक्तदान कर दिया। शिविर स्थल जयपुर के जयपुरिया अस्पताल, करौली ब्लड बैंक सहित एक स्थानीय सुमन ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया। इस दौरान रक्तादाताओं का भाविप शाखा के पदाधिकारियों व अतिथियों ने सम्मानित किया।

Google source verification



भारत विकास परिषद शाखा का 48 वां स्वैरक्तदान शिविर

हिण्डौनसिटी. भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को लगे 48 वे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शहरवासियों ने खूब रुझान दिखाया। रक्तदान के प्रति परवान चढ़ी जागरुकता से लोगों ने महज 7 घंटे में 270 यूनिट रक्तदान कर दिया। शिविर स्थल जयपुर के जयपुरिया अस्पताल, करौली ब्लड बैंक सहित एक स्थानीय सुमन ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया। इस दौरान रक्तादाताओं का भाविप शाखा के पदाधिकारियों व अतिथियों ने सम्मानित किया।
मनीराम पार्क के पास स्थित सूरौठ पैलेस में शिविर का अतिथि भामाशाह देवेन्द्र मित्तल, शाखा अध्यक्ष अशोक गर्ग एवं प्रांतीय रक्तदान प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने भारत माता के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जीवन रक्षा करना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। रक्तदान करने से आपात स्थिति दूसरे व्यक्ति की जीवन रक्षा होती है। परिजन की पुण्यस्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन पुनीत कार्य है। शिविर में विधायक अनीता जाटव, जिला चिकित्सालय के पीएमओ पुष्पेन्द्र गुप्ता, नगर परिषद के उपसभापति लेखेन्द्र सिंह आदि पहुंचे। जिन्होंने शिविर का अवलोकन कर रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। भारत विकास परिषद के सचिव पंकज जैन ने बताया कि भामाशाह देवेंद्र मित्तल की ओर से पत्न सुशीला मित्तल की पुण्य स्मृति में लगाया गया। रक्तदान शिविर के दौरान स्वरांजलि कार्यक्रम भी आयोजित हुआ शिविर आयोजन में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों सहित मातृ शक्ति मौजूद रही।

तीन ब्लड बैंकों ने किया रक्त संग्रहण
रक्तदान प्रकल्प प्रभारी मोहित मित्तल ने बताया कि शिविर में जयपुर, करौली व हिण्डौन की ब्लड बैंकों की टीम ने रक्त संग्रहण किया। पंजीकृत 350 लोगों में से 270 जनों ने चिक्त्सिकीय जांच के बाद रक्तदान किया। इनमें से 68 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर में संकलित रक्त में जयपुरिया अस्पताल ब्लड बैंक के 196 यूनिट, करौली ब्लड बैंक को 58 और सुमन ब्लड बैंक के 16 यूनिट रक्त दिया गया।

4 दम्पती सहित10 महिलाओं ने किया रक्तदान
शिविर में महिलाओं व युवतियों ने भी भागीदारी निभाई। परिषद की महिला पदाधिकारी आरती बिन्दल बताया कि कुल 10 महिलाओं ने रक्तदान किया। मोना मित्तल, मोना ऐरन , अर्चना गोयल दीपिका गर्ग ने पति के साथ रक्तदान किया।