1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: 4 पावर ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत, 30 गांवों के किसानों को होगा फायदा; 24 घंटे मिलेगी बिजली

जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से चार करोड़ के बजट से चार बड़े पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत किए है।

less than 1 minute read
Google source verification
4 power transformers

Photo- Patrika

खण्डार क्षेत्र की मुख्य धान की फसल के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए क्षेत्र में जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से चार करोड़ के बजट से चार बड़े पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत किए है। इन ट्रांसफॉर्मरों के लगने के बाद क्षेत्र के 30 गांवों के किसानों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकेगी।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि स्वीकृत ट्रांसफॉर्मर क्षेत्र के कोसरा, बहरावंडा कलां, खंडेवला तथा खिजूरी में अतिरिक्त लगाए जाएंगे। इनमें 5 मेगा वॉट का कोसरा में तथा बहरावण्डा कलां में 3.15 मेगा वॉट की जगह 5 मेगा वॉट का लगेगा। इसी प्रकार खण्डेवला में भी 3.15 मेगा वॉट की जगह की 5 मेगा वॉट का खण्डेवला में तथा खिजूरी में भी अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत हुआ है।

इनका कहना है

क्षेत्र में 4 करोड़ के बजट से धान की फसल की सिंचाई के लिए चार बड़े पावर ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत हो गए है। इनके लगने के बाद क्षेत्र के 30 गांवों के किसानों को इनका लाभ मिल सकेगा।

-जितेन्द्र गोठवाल, विधायक खण्डार।