14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबित प्रकरणों को समय सीमा में करें पूरे, एडीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

करौली. अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को उनकी कार्यालय में लंबित चल रहे सतर्कता समिति एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों को 30 दिसम्बर तक निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
लंबित प्रकरणों को समय सीमा में करें पूरे, एडीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

लंबित प्रकरणों को समय सीमा में करें पूरे, एडीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

करौली. अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को उनकी कार्यालय में लंबित चल रहे सतर्कता समिति एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों को 30 दिसम्बर तक निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पांच दिसम्बर को आयोजित हुई वीडियो कांफ्रेंस में दिए निर्देशों की पालना समय सीमा में करने को कह।

एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणो का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने, सीएमएचओ को मौसमी बीमारियों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने, जिला शिक्षा अधिकारी को बकाया स्कूलों में विद्युत कनेक्शन शीघ्र कराने, विद्युत निगम अधिकारियों को बकाया घरेलू कनेक्शनों को जारी करने, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को बकाया आंगनबाडी केन्द्रों को शिप्ट करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीना, कोषाधिकारी भरत लाल मीना, एसीपी विनोद मीना, जिल रसद अधिकारी रामसिंह मीना, कृषि उप निदेशक वीडी शर्मा, सहायक निदेशक रामलाल जाट, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता रामनिवास मीना, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।