
जैन मंदिर के बाद बालाजी मंदिर में चोरी,लोगों में रोष व्याप्त
जैन मंदिर के बाद बालाजी मंदिर में चोरी,लोगों में रोष व्याप्त,
करौली जिले के गुढ़ाचंद्रजी कस्बे में जैन मंदिर से प्रतिमाओं की चोरी का खुलासा अभी हो नहीं सका है कि इस बीच रघुनाथपुरा गांव के प्राचीन बालाजी मंदिर में चोरी की घटना हुई है। मंदिर से मंगलवार रात अज्ञात चोर अलमारी व दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी सहित अन्य सामान चुरा ले गए। बीते 6 माह में बालाजी मंदिर पर ही चोरी की ये दूसरी घटना है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते कस्बे सहित आसपास के गांव में चोरी की वारदात थम नाम नहीं रही हैं। चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष है।
ग्रामीण प्यारेलाल माली व तारा माली ने बताया कि मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ डाला और अलमारी से करीब 20 हजार की नकदी चुरा ले गए। उन्होंने मंदिर परिसर में रखी दान पेटी का भी ताला तोड़ करीब 10000 रुपए चुराए। मंदिर परिसर में रखे अन्य सामान को भी चोर चुरा ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में संत सियाराम दास रहते हैं। लेकिन वे 3 दिन पहले किसी कार्य से आंध्र प्रदेश चले गए। इस कारण मंदिर के सूना होने का फायदा चोरों ने उठाया।
बुधवार सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने पर चोरी का पता चला।
चोरी की सूचना पाकर गुढ़ाचंद्रजी चौकी प्रभारी बृजेंद्र सिंह व कॉन्स्टेबल लोकेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने पुलिस से चोरी घटना का खुलासा करने के लिए ज्ञापन सौंपा। इधर पुलिस ने बताया कि पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयासरत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते गुढ़ाचंद्रजी कस्बे सहित आस-पास के गांव में चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है।
स्थाई वारंटी गिरफ्तार
बालघाट. थाना पुलिस ने निवाई(टोंक) पुलिस के फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि फऱार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साल 2011 के एक मामले में निवाई पुलिस से फरार स्थाई वारंटी राम खिलाड़ी मीना निवासी भोलू की कोठी को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे निवाई पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
Published on:
09 Jun 2022 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
