
सफेद पाउडर के काले धंधे से आस्थाधाम की हो रही बदनामी
सफेद पाउडर के काले धंधे से आस्थाधाम की हो रही बदनामी
आस्थाधाम में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार, युवा वर्ग आ रहा नशे की गिरफ्त में ।
करौली जिले में उत्तर भारत प्रसिद्ध कैलादेवी आस्थाधाम में स्मैक नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। कैलादेवी आस्था धाम व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तक में स्मैक का नशा पैर पसार चुका है। अनेक सौदागार आस्थाधाम में स्मैक नशे की सफेद पूडिया बेचने के लिए सक्रीय है।
एक ओर कैलादेवी धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है तो दूसरी ओर आस्थाधाम स्मैक के कारोबार का अड्डा बन चुका है। कैला देवी उपसरपंच राधेश्याम माली, कैलादेवी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किरोड़ी भगत मीणा ने बताया कि कस्बे में करीब 100 से अधिक युवक नशे की चपेट में आ चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि स्मैक की लत लगने के बाद व्यक्ति को हर हाल में स्मैक चाहिए होती है। इसके लिए नशेडी चोरी सहित अन्य अपराध करने से भी नहीं चूकते।
युवाओं की नशों में घुलता जहर
कैलादेवी व आसपास के क्षेत्र के सैंकड़ों युवाओं को स्मैक, अफीम व गांजे की लत लग चुकी है। स्मैक के कारोबारी रोजाना स्मैक और अन्य नशीली वस्तुओं की पुडिय़ा बेचकर युवा पीढ़ी की नशों में नशीला जहर घोल रहे हैं। उनका जीवन अंधेरी की ओर बढ़ रहा है। इससे उनके घर परिवार तबाह हो रहे हैं। कस्बे में स्मैक की एक पुडिय़ा 400 से 500 रुपए में मिल रही है।
जिम्मेदार मूकदर्शक
कस्बे में पुलिस की उदासीनता से स्मैक कारोबार पनप रहा है। आरोप है कि जो स्मैक के कारोबार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिम्मेदार पुलिस महकमा उदासीन है। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कैलादेवी क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध स्मैक कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर इसे आस्थाधाम से खत्म किया जाए।
इनका कहना है..
इस बारे में थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह का कहना है कि ऐसा कोई मामला हमारी जानकारी में आता है तो कार्यवाही की जायेगी। इससे पूर्व भी हमने कई कार्यवाही की है। नया कोई मामला या शिकायत आती है तो कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस भी लगातार इनकी तलाश कर रही है।
Published on:
18 Jan 2022 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
