8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा निकट आने से​ यहां स्कूलों में अचानक बढ़ी रौनक, 30 नवंबर तक सीधे करें अप्लाय

महाविद्यालयों में 30 नवम्बर तक आवेदन जमा होंगे, लेकिन इसके उपरांत हार्डकॉपी 5 दिसम्बर तक आपको दे देनी होगी...

less than 1 minute read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Nov 29, 2017

patrika news Karauli

करौली (राजस्थान). राजकीय महाविद्यालयों में परीक्षाओं के आवेदन जमा कराना शुरू हो गया है, जिससे विद्यार्थियों की चहल-पहल अधिक बढ़ गई है। जिले के महाविद्यालयों में ३० नवम्बर तक आवेदन जमा हो सकेंगे।

परीक्षाओं के आवेदन जमा कराना शुरू, 5 दिसम्बर तक जमा होगी हार्डकॉपी
करौली के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम,द्वितीय तथा तृतिय वर्ष के नियमित तथा स्वयंपार्ठी विद्यार्थियों के आवेदन पत्र जमा करने के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं। प्राचार्य बाबू सहाय मीना ने बताया कि ई मित्रों पर आवेदन पत्र के शुल्क की राशि जमा ३० नवम्बर तक कराई जाएगी। इसके बाद हार्डकॉपी 5 दिसम्बर तक महाविद्यालय में जमा करानी होगी।

Read news: 2 बाइक सवार आए, बातों बातों में चाबी निकालकर जुवेद के ठेले के नीचे फैंक दी, फिर जेब साफ करके रफ्फूचक्कर हो गए

महाविद्यालय में बढ़ी रौनक
आवेदन जमा होने से विद्यार्थियों की भीड़ आने से महाविद्यालय में रौनक बढ़ गई है। पूरा परिसर में छात्र-छात्राओं की चहल-पहल नजर आने लगी है। उल्लेखनीय है कि आमतौर पर विद्यार्थी महाविद्यालय में पढऩे के लिए कम संख्या में आते हैं, लेकिन अब अधिक आ रहे हैं। जिससे रौनक बढ़ी है।

Read News: जहां किसान गड्ढे में समाधि लगाकर करते थे अवाप्त करने की कार्यवाही का विरोध, वहां जेडीए ने 18 बीघा कब्जाई