
मोटरसाइकिलों की भिड़ंत: दो दुल्हनों सहित छह जने हादसे के हुए शिकार
करौली.
शादी के बाद पहली बार बाजार में सामान खरीदने आई दो दुल्हनों सहित छह जने मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में घायल हो गए। घायलों को यहां राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
करौली सदर थाने के एएसआई हरफूल ने बताया कि अतर सिंह उर्फ मनुआ पुत्र करणसिंह माली निवासी बखतपुरा शादी के बाद अपनी पत्नी व भाभी को बाइक से करौली के बाजार में लाया था और दोनों को बैठाकर घर जा रहा। इसी दौरान कोंडरमोड से आगे चैनपुर के समीप उनकी बाइक की सामने से आ ही बाइक से भिड़ंत हो गई।
हादसे में अतरसिंह उर्फ मनुआ, पत्नी अनिता तथा भाभी शिवानी घायल हो गईं। दूसरी बाइक पर सवार बच्चन सिंह पुत्र जगमोहन माली नकटीपुरा,रूपसिंह पुत्र श्रीफूल माली व गोपेश पुत्र गोविन्द सिंह माली सेंगरपुरा घायल हो गए।
एम्बुलेंस 108 के चिकित्साकर्मी अंकित शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुहंची एम्बुलेंस घायल अस्पताल लेकर आई तथा रास्ते में प्राथमिक उपचार किया।
Published on:
10 Mar 2019 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
