16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटरसाइकिलों की भिड़ंत: दो दुल्हनों सहित छह जने हादसे के हुए शिकार

बाइक की सामने से आ ही बाइक से भिड़ंत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

करौली

image

Abdul Bari

Mar 10, 2019

accident

मोटरसाइकिलों की भिड़ंत: दो दुल्हनों सहित छह जने हादसे के हुए शिकार

करौली.
शादी के बाद पहली बार बाजार में सामान खरीदने आई दो दुल्हनों सहित छह जने मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में घायल हो गए। घायलों को यहां राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

करौली सदर थाने के एएसआई हरफूल ने बताया कि अतर सिंह उर्फ मनुआ पुत्र करणसिंह माली निवासी बखतपुरा शादी के बाद अपनी पत्नी व भाभी को बाइक से करौली के बाजार में लाया था और दोनों को बैठाकर घर जा रहा। इसी दौरान कोंडरमोड से आगे चैनपुर के समीप उनकी बाइक की सामने से आ ही बाइक से भिड़ंत हो गई।

हादसे में अतरसिंह उर्फ मनुआ, पत्नी अनिता तथा भाभी शिवानी घायल हो गईं। दूसरी बाइक पर सवार बच्चन सिंह पुत्र जगमोहन माली नकटीपुरा,रूपसिंह पुत्र श्रीफूल माली व गोपेश पुत्र गोविन्द सिंह माली सेंगरपुरा घायल हो गए।

एम्बुलेंस 108 के चिकित्साकर्मी अंकित शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुहंची एम्बुलेंस घायल अस्पताल लेकर आई तथा रास्ते में प्राथमिक उपचार किया।