
Biparjoy Cyclone: : राजस्थान के इस जिले के मौसम पर 5 दिन रहेगा बिपरजॉय का असर
हिण्डौनसिटी. बिपरजॉय चक्रवात को लेकर मौसम विभाग के जिले में येलो अलर्ट जारी करने के बाद क्षेत्र के मौसम में भी बदलाव नजर आने लगा है। शुक्रवार सुबह से ही आकाश में बादल छाने और छितराने से बार-बार तेज धूप खुलने व छांव होने का सिलसिला रहा। मौमस विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 से 21 जून तक मौसम पर चक्रवात का असर दिखेगा। हालांकि आकाश में बादल छाने से तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।
कृषि विज्ञान केन्द्र एकोराशी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमके नायक ने बताया कि आगामी में पांच दिनों के दौरान करौली जिले में 18 से 21 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अगले सप्ताह में आसमान में अधिकतर बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान 15.0 से 35.0 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने व अधिकतम तापमान 34.0 से 36 डिग्री सैल्सियश व अपेक्षित न्यूनतम तापमान 24.0 से 26. डिग्री सैल्सियश रहने की संभावना है। क्षेत्र में अधिकतम आपेक्षिक आद्र्रता 54 से 82 और न्यूनतम सापेक्षिक आद्र्रता 29से 65 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है। नायक ने बताया कि प्रदेश के गुजरात सीमा सटे जिलों से चक्रवात के निकलने के दौरान करौली जिले में कही हल्की व मध्यम बरसात कही 40-45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की सम्भावना हैं।
बागवानी में नुकसान की आशंका, किसानों को दी सलाह
मौसम वैज्ञानिक डॉ. नायक ने बताया कि तेज हवा से वृक्षारोपण, बागवानी में नुकसान हो सकता है। चक्रवात के असर के दौरान सब्जियों में सिंचाई तथा कृषि रसायनों का छिड़काव स्थगित करने की सलाह दी है। साथ ही वायु अवरोधक पट्टियां लगा कर पौधों से फूल और फलों को गिरने से बचाने का सुझाव दिया है।
Published on:
16 Jun 2023 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
