
हिण्डौनसिटी. नई मण्डी थाना पुलिस की गिरफ्त में हत्या का मुख्य आरोपी।
हिण्डौनसिटी. महवा रोड़ स्थित मिस्त्री मार्केट में पीट-पीट कर की गई महमदपुर निवासी युवक की हत्या के मामले का नई मंडी थाना पुलिस ने पांच दिन में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार रात मासलपुर के चामण्डपुरा के जंगलों में दबिश दे हत्या के मुख्य आरोपी को दबोचा है।
आरोपी मासलपुर के चामण्डपुरा निवासी अशोक कुमार गुर्जर है, जो रिश्ते में मृतक विष्णु गुर्जर का जीजा है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि मृतक और आरोपी के परिवारों के बीच गुजरात में साझेदारी में संचालित ट्रांसपोर्ट कंपनी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर विष्णु की हत्या की साजिश रची गई थी।
डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि 21 नवम्बर की शाम को महमदपुर निवासी विष्णु (22) पुत्र हरीसिंह गुर्जर अपनी स्कार्पियो का पंचर लगवाने हिण्डौन के मिस्त्री मार्केट में आया था। जहां घात लगाए बैठे आरोपी जीजा चामण्डपुृरा निवासी अशोक कुमार गुर्जर, ताली निवासी अमृत व नीमरीपुरा निवासी खुशीराम समेत आधा दर्जन आरोपियों ने उसके सिर पर सरिया, डंडे, पाइप आदि से ताबडतोड हमला कर दिया।
लहूलुहान हालत में विष्णु को उसके साथी महमदपुर निवासी अनिल ने विष्णु को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान विष्णु की मृत्यु हो गई। मामले में 22 नवम्बर को मृतक के बड़े भाई हरिसिंह उर्फ हरीराम ने आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
चामण्डपुरा के जंगलों में दबिश दे दबोचा आरोपी-
वारदात के बाद डीएसपी ने थानाप्रभारी गिर्राज प्रसाद के निर्देशन में पुलिस की कई टीमों का गठन किया। मुख्य आरोपी अशोक मृतक विष्णु के चाचा अमृत गुर्जर का दामाद है। मृतक विष्णु का चाचा अमृत के साथ भी विवाद चल रहा था।
पुलिस ने रात-दिन की मेहनत के बाद सीडीआर व वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी अशोक कुमार गुर्जर को चिन्हित किया। इसके बाद उप निरीक्षक भंवरसिंह कर्दम के नेतृत्व में गठित टीम ने उसे चामण्डपुरा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में एएसआई टीकमसिंह गुर्जर की अहम भूमिका रही।
Published on:
28 Nov 2021 12:41 am

बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
