
कब्रिस्तान पर अतिक्रमण के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
हिण्डौनसिटी. शहर के शाहगंज में सीताबाड़ी के पास स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर भूखंड काटने के विरोध में शुक्रवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही तहसीलदार मनीराम खींचड़ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
बसपा के जिला महासचिव हरिओम गोगारिया ने बताया कि खसरा नंबर 6643 रकबा 0.24 एवं खसरा नंबर 6649/2 रकबा 0.50 की भूमि सपाट वाले रोड़ पर सीताबाडी के पास कब्रिस्तान के नाम है। जिसके कुछ हिस्से पर भूमाफियाओं ने द्वारा अतिक्रमण कर भूखंड काटे जा रहे है। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कई बार ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया, लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंगी। बहुजन समाज पार्टी ने विगत 17 जून कोइसको लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।
जिस पर तहसीलदार ने दो भू-अभिलेख निरीक्षक व तीन पटवारियों को शामिल कर राजस्व विभाग की टीम गठित की। साथ ही 30 जून तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की। तहसीलदार ने आश्वस्त किया कि पुलिस जाप्ता नहीं मिलने से कार्रवाई नहीं हो पाई, अब जिला कलेक्टर के जरिए पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराने की मांग की है।
उन्होंने आगामी 9 जुलाई तक अतिक्रमण हटाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला सचिव रिन्कू खेडीहैवत, जिला संगठन मंत्री मुकुटराज गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष स्वरुप लाल, विधानसभा महासचिव देशराज जाटव, शहर महासचिव करीम खान, जमील खान, साहिद खान, सुगर लाल ढिंढोरा मौजूद रहे।
Published on:
02 Jul 2021 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
